How to unlock and move the taskbar : अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर taskbar कि जगह बदलें - Hindime

How to unlock and move the taskbar : अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर taskbar कि जगह बदलें

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के पोस्ट में हम pc taskbar के बारे में बात करेंगें.अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो आप को taskbar के बारे में ज़रूर पता होगी.Taskbar किसी भी कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.कंप्यूटर के उपयोग के दौरान टास्कबार के द्वारा यूजर अपने बहुत सारे काम को बहुत आसानी से पूरा कर लेते हैं.

Taskbar kise kahte hain

कंप्यूटर डेस्कटॉप पर सबसे निचे एक पट्टी होती है जिसपर सॉफ्टवेयर के shortcut pin होते हैं.उसे ही टास्कबार कहा जाता है.कंप्यूटर का taskbar जो निचे कि ओर होता है अगर आप चाहे तो उसका पोजीशन बदल सकते हैं उसको ऊपर ,दायें या फिर बाएं सेट कर सकते हैं.

move the taskbar

Taskbar की जगह कैसे बदलें

बहुत कम कंप्यूटर यूजर को इस बात की जानकारी है की computer taskbar के जगह को बदला जा सकता है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Taskbar कि जगह कैसे बदली जाती है उसका आसान तरीका बताऊंगा.

Taskbar की जगह बदलने का तरीका

सबसे पहले आप अपने desktop taskbar के किसी खाली जगह पर राईट क्लिक करें और फिर Lock the taskbar के आगे अगर टिक लगा हो तो उसे अन-टिक कर दें.

टास्कबार



Lock the taskbar को अन-टिक करने के बाद अब आप taskbar को माउस के दवारा डेस्कटॉप के किसी भी हिस्से में ड्रैग और ड्रॉप कर सकते हैं.निचे के फोटो में आप देख सकते हैं की टास्कबार स्क्रीन पर दाएँ तरफ हो गया है.इसे आप चाहें तो ऊपर भी कर सकते हैं.

computer taskbar


निचे के फोटो में आप देख सकते हैं की desktop taskbar स्क्रीन के टॉप पर है.इस तरह टास्कबार को कंप्यूटर के किसी भी हिस्से में मूव किया जा सकता है.

pc taskbar


निचे के फोटो में आप टास्कबार को स्क्रीन के बाईं तरफ देख सकते हैं.

taskbar


तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को मेरे द्वारा दी गई taskbar के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी.अगर आप को ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई जानकारी के लिए hindi me blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना न भूलें.taskbar ki jankari or taskbar kise kahte hain के बारे में और अधिक जानने के लिए आप निचे दिए विडियो को देख सकते हैं.


इस पोस्ट को वीडियो के रूप में देखें.


A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for beginners, all computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for windows 7 in hindi,computer geek tips and tricks,latest computer tips and tricks in hindi,computer maintenance tips and tricks,my computer tips and tricks, computer repair tips and tricks, tips and tricks to make computer run faster,computer troubleshooting tips and tricks, tips and tricks to make your computer run faster,1000 computer tips and tricks,android mobile antivirus free download,रेल समाये सारणी,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();