Android मोबाइल का IMEI नंबर इसके खो जाने के बाद कैसे जाने ? - Hindime

Android मोबाइल का IMEI नंबर इसके खो जाने के बाद कैसे जाने ?

Share:


IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) एक यूनिक नंबर है, जो हर उस mobile हैंडसेट को दिया जाता है जिसे आधाकारिक तरीके से बेचा जाए! अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो पुलिस थाने में FIR दर्ज कराते वक्त आपको IMEI नंबर की भी जानकारी देनी होती है.

ज़यादातर लोग यही जानते हैं हैं की आई एम् ई आई नंबर mobile set का होता है.जब की ऐसा नहीं है आई एम् ई आई नम्बर का संबध सीधे तौर पर sim के सलौट से होता है.

WHATSAPP के डिलीट मैसेज को पढने का तरीका-WHATSAPP TRICK 2018
अगर किसी mobile में एक सिम कार्ड लगता हो तो उसका एक ही आई एम् ई आई नंबर होगा लेकिन अगर किसी mobile में दो sim लगता हो तो उसका दो आई एम् ई आई नंबर होगा दोनों sim के लिए अलग अलग.

घड़ी की सुईयां पश्चिम से पूरब की ओर ही क्यों घूमती हैं?
हम लोग आई एम् ई आई नंबर को महत्व नहीं देते हैं जब की ये बहुत महत्व की चीज़ है.IMEI नंबर के द्वारा ही गुम हुवे mobile को पुलिस खोज निकालती है इसलिए हम सब को अपने आई एम् ई आई नंबर की जानकारी होनी चाहिए.

अपने मोबाइल का IMEI नंबर जानने का तरीका 


किसी भी mobile का आई एम् ई आई नंबर जानने का सबसे आसान तरीका होता है USSD Code ,इसके द्वारा आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर आसानी से जान सकते हैं.

USSD के द्वारा आई एम् ई आई नंबर जानने के लिए अपने मोबाइल पर *#06# डायल करें इसके बाद आपके mobile screen पर एक नम्बर नज़र आएगा यही आप के मोबाइल का आई एम् ई आई नंबर है.

मोबाइल कांटेक्ट का बैकअप मेमोरी कार्ड में कैसे बनायें
IMEI नंबर को किसी जगह लिख के रख लेना चाहिए.फ़ोन का आई एम् ई आई नंबर मोबाइल को खरीदने के वक़्त मिले बिल पर से भी जाना जा सकता है और जिस मोबाइल की बैटरी निकलती है उसके बैक पैनल पर भी IMEI नंबर लिखा होता है.



इन सब के बाउजुद अगर आप ने अपने मोबाइल का IMEI नंबर नहीं लिख के रखा है और अगर आप का मोबाइल चोरी हो जाये तो भी घबराने की बात नहीं है क्यों की एक और तरीका है मोबाइल का आई एम् ई आई नंबर जानने का.

Android मोबाइल का IMEI नंबर इसके खो जाने के बाद कैसे जाने ?


अगर आप का android mobile खो जाये या चोरी हो जाये तो उसका IMEI नंबर जानने के लिए आप अपने android mobile में इस्तेमाल किए गए google id के जरिए google में log in करें और फिर ग्रीन रोबोट लोगो के बाद लिखे android पर click करें इसके बाद आप उन डिवाइस की लिस्ट देख सकते हैं जो आपकी google id के साथ रजिस्टर्ड हैं इसके साथ उनके IMEI नंबर भी देख सकते हैं.



A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips, Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi

1 टिप्पणी:

  1. Just got my check for $500.

    Many times people don't believe me when I tell them about how much money you can make by taking paid surveys at home...

    So I show them a video of myself getting paid $500 for filling paid surveys.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();