बिना फोर्मेट किये किसी भी कंप्यूटर को ठीक करने का आसान तरीका - Hindime

बिना फोर्मेट किये किसी भी कंप्यूटर को ठीक करने का आसान तरीका

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को bina formate kiye pc ko thik karne ka tarika बताऊंगा.कितनी ही बार हम कंप्यूटर में होने वाली खराबी के वजह से अपना कीमती वक्त और डाटा गवां देते है क्यों की हमें ये लगता है की कंप्यूटर की खराबियों को सिर्फ फॉर्मेट कर के ही ठीक किया जा सकता है,लेकिन ये बात 100 % सच नहीं है क्यों की कंप्यूटर की कई तरह के खराबी को बिना फोर्मेट किये भी ठीक किया जा सकता है.
दोस्तों इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे pc tools उपलब्ध हैं जिनके help से किसी भी कंप्यूटर को बिना फोर्मेट किये ठीक किया जा सकता है.आज मै आप को एक ऐसे ही सॉफ्टवेर के बारे में बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने ख़राब कंप्यूटर को ठीक कर सकते हैं या फोर्मेट से पहले एक बार इस सॉफ्टवेयर के द्वारा कंप्यूटर की खराबी को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं.

एक छोटा मुफ्त पोर्टेबल टूल जो आपके कंप्यूटर को ठीक करने में आपकी मदद करेगा

इस सॉफ्टवेयर का नाम है Windows Repair और ये अपने नाम के अनुसार आपके विंडोज को रिपेयर करता है.इसमें आप 5 आसान चरणों में अपनी कंप्यूटर की समस्याओ को ठीक कर सकते हैं.

pctools

पहले चरण में आपको वायरस आदि से आई खराबियो के लिए टूल download करने कहा जाएगा आप अगर कोई अच्छा एंटी वायरस पहले से ही उपयोग कर रहें है तो इस चरण को उपयोग ना करके सीधे दुसरे चरण से शुरुआत कर सकते हैं.



दुसरे चरण में Disk Check , तीसरे में System File Check , चौथे चरण में System Restore Point Create/Restore करने कहा जाएगा (इस System Restore Point Create चरण में करना सुरक्षा के लिहाज से जरुरी है ) , चरण में Basic, Advanced या Custom mode के जरिये आपके कंप्यूटर को सुधारा जाएगा. आप इनमें से अपनी सुविधा के अनुस्सर एक विकल्प चुन सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद अगर आप विंडोज एक्सपी का उपयोग कर रहे है तो सुधार की प्रक्रिया के दौरान window xp की सीडी की जरुरत हो सकती है इसलिए विंडोज एक्सपी की सीडी तैयार रखें. window 7 में आपको सीडी की जरुरत नहीं होगी.


अगर आप के कंप्यूटर का window ख़राब हो गया हो तो आप एक बार कंप्यूटर फोर्मेट करने से पहले एक आखिरी औजार के रूप में इसका उपयोग जरुर करें.चूँकि ये पोर्टेबल टूल है इसलिए सेफ मोड़ में भी बिना इंस्टाल किये इसका उपयोग किया जा सकता है.pc tools का डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है.



Click Here For Download - 1
Click Here For Download - 2
Click Here For Download - 3

A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips, Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();