Ek Mobile Me 2 Facebook Or 2 Whatsapp Kaise Chalaye - Hindime

Ek Mobile Me 2 Facebook Or 2 Whatsapp Kaise Chalaye

Share:



Hindime Blog के इस पोस्ट में मै आज आप को बताऊंगा की Ek Mobile Me 2 Facebook, 2 WhatsApp , 2 Twitter Kaise Chalaye या Ek Mobile me 2 Account Kaise Chalaye?अगर आप एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प, दो फेसबुक या दो ट्विटर चलाना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढियेगा.तो चलिए देखते हैं Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye?

Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye?

अगर आप के पास दो सिमकार्ड हैं और आप दोनों नंबर पर व्हाट्सप्प,फेसबुक या ट्विटर चलाना चाहते हैं तो इंटरनेट पर मौजूद इन मोबाइल एप के हैक वर्सन को डाउनलोड कर के उपयोग कर सकते हैं.लेकिन मै यहाँ आप को बता दूँ की ये तरीका बहुत खतरनाक है और इससे आप के मोबाइल डाटा के चोरी होने का खतरा बना रहेगा या आप का मोबाइल हैक हो सकता है.

Ek Mobile Me Do Facebook Or Whatsapp Chalane Ka Tarika

अगर आप हैक वर्सन एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं जो की करना भी नहीं चाहिए क्योकि की इससे मोबाइल हैक हो सकता है, तो एक और तरीका है जिसके उपयोग से आप एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प,दो फेसबुक या दो ट्विटर अकाउंट चला सकते हैं.

मै यहाँ जिस तरीके की बात कर रहा हूँ उसमे आप किसी भी ऑफिसियल एप का एक जेनविन क्लोन एप बना सकते हैं.हालाँकि किसी एप्लीकेशन का क्लोन बनाने के लिए भी आप को एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा.जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Ek Mobile me 2 Account Kaise Chalaye

एक मोबाइल में दो अकाउंट चलाने के लिए सबसे पहले आप को प्ले स्टोर से parallel space App अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.प्ले स्टोर पर ये एप डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.इस एप को अभी तक 40 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 है.तो आप अंदाज़ा लगा लीजिये की यूजर इस एप को कितना पसंद करते हैं.

App Cloner Application सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन और बाकी दुसरे एप का क्लोन तैयार कर उसमें दूसरे अकाउंट से login करने की सुविधा देता है.यानी के आप इस Parallel Space - Multiple accounts & Two face App के मदद से अपने मोबाइल इंस्टाल व्हाट्सप्प,फेसबुक या ट्विटर जैसे एप का एक और डुप्लीकेट एप बना सकते हैं और उस डुप्लीकेट एप में एक दुसरे अकाउंट से लॉग इन भी कर सकते हैं.

Parallel Space Ka Use Kaise Karte Hai

सबसे पहले आप App Cloner Application को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें.
Kaise
अब आप इस एप को ओपन करें और उस मोबाइल एप को सेलेक्ट करें जिसका आप डुप्लीकेट एप बनाना चाहते हैं और 1 Mobile Pe 2 Account Chalana Chate Hai.
Kaise Chalaye
उदाहरण के लिए आप Facebook Or Whatsapp का Clone App बनाना चाहते हैं तो आप Facebook Or Whatsapp पर क्लिक कीजिये.अब आप के मोबाइल फ़ोन में दो Facebook Or 2 Whatsapp नज़र आयेंगे.
Kaise Badle
एक वो जो पहले से आप के मोबाइल में इनस्टॉल है और दूसरा वो जिसको आप ने App Cloner Application के द्वारा बनाया है यानी Facebook Or Whatsapp का Clone App.



Mobile App Ka Name Or Colour Kaise Badle

जब आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन का क्लोन बना लेंगें तो उसके बाद सबसे बड़ी परेशानी असली और क्लोन एप्लीकेशन को पहचानने की होगी क्योकि क्लोन एप्लीकेशन हूबहू असली एप्लीकेशन की तरह ही नज़र आएगा.इस समस्या से बचने का समाधान App Cloner में दिया गया है.

Parallel Space - Multiple accounts & Two Face App में किसी भी एप का जब आप क्आलोन बनायेंगें तो उसके बाद आप क्पलोन एप का नाम और रंग बदल सकते हैं ताकि आप दोनों एप को पहचान सके की किस एप में आप ने किस अकाउंट से लॉग इन कर रखा है.

नाम बदलने का तरीका आप को App Cloner में एप्लीकेशन चुनने के दौरान सबसे ऊपर मिलेगा इसके नीचे ‘चेंज आइकन कलर’ का विकल्प रहता है जिस को क्लिक करके आप क्लोन एप्कोलीकेशन को अपने मनचाहे रंग में बना सकते हैं.
तो दोस्तों आप को Hindime Blog का ये पोस्ट Ek Mobile Me Do Facebook Or Whatsapp Kaise Chalaye या Ek Mobile me 2 Account Kaise Chalaye Ya Ek Mobile Me 2 Whatsapp Chalane Ka Tarika की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प कैसे चलाये को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();