HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में आप को बताऊंगा Browser Ko Hang Hone Se Kaise Bachaye? आप को एक ऐसा कंप्यूटर ट्रिक बताऊंगा जिसके हेल्प से आप अपने ब्राउसर के हैंग होने के समस्या को दूर कर सकते हैं.ज़यादातर Computer या Tablet के internet browser में एक साथ कई Tab खोलने से internet browser slow हो जाता है या फिर hanमैg होने लगता है.अगर आप google chrome या Firefox browser का उपयोग करते हैं और आप का browser एक से ज़यादा tab open करने पर hang हो जाता है या धीमा हो जाता है.
अब आप को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है,क्यों की इस समस्या का एक छोटा और कारगर उपाए है One Tab Extension. जी हाँ आज हम बात करेंगे One Tab Extension नाम के इस छोटे से browser tool की जिसके द्वारा आप अपने browser के speed को कम होने से और hang होने से एक हद तक रोक सकते हैं.
One Tab Extension क्या है
One Tab Extension एक छोटा सा 656kb का browser tool है जिसका इस्तेमाल Google Chrome या Firefox browser में tab कन्ट्रोल के लिए किया जाता है.आप ब्राउसर के टैब को कंट्रोल कर के ब्राउसर को हैंग होने से बचा सकते हैं.एक बहुत अच्छा pc tools है जिसका उपयोग आप अपने कंप्यूटर में कर सकते हैं.One Tab Extension को अपने Google Chrome browser में install करने के लिए यहाँ क्लिक करें और Firefox browser में install करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
One Tab Extension Install होने के बाद आप के browser में उपर दाहिने तरफ कोने में नज़र आने लगेगा One Tab Extension का प्रयोग करने के लिए इसके आईकन पर क्लिक कीजिये यह icon url box में दाईं ओर मिलेगा जब भी आप एक साथ कई टैब खोलें तो इस आईकन पर क्लिक करें.
XXX मूवीज को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है
Click करते ही सारे टैब One Tab Extension वाले icon में आ जाएंगे यानि browser में सिर्फ एक tab खुला रहेगा और बाकी सभी open tab की सिर्फ लिस्ट होगी.One Tab Extension के जरिए सिर्फ एक click में आप all tab restore, delete या ‘share as web page’ कर सकते हैं.
दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी को अपने मोबाइल और कंप्यूटर में पढने के लिए हिंदी में ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
- ऐसे बढ़ाएं अपने mobile internet की speed
- Chori Hua Mobile Kaise Khoje
- Blog Post Me Download Button Kaise Lagayen
- Jio Phone Me Whatsapp Download Kaise Kare
- Best Chrome Extensions की जानकारी हिंदी में
- Best App Lock For Android Ki Jankari Hindi Me
- Best all in one media converter 2019
- Atal pension yojana की जानकारी हिंदी में
- Bookmarks ko alphabetically set karne ka tarika
कोई टिप्पणी नहीं
नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.