Chrome Browser में बंद हुवे टैब को दुबारा कैसे खोले - Hindime

Chrome Browser में बंद हुवे टैब को दुबारा कैसे खोले

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे हिंदी में ब्लॉग पर आप का स्वागत है.हिंदी में ब्लॉग के इस पोस्ट में हम ब्राउसर ट्रिक के बारे में बाते करेंगें.Google Chrome आज दुनिया में सबसे ज़यादा Computer में इस्तेमाल होने वाला Web Browser है.Google Chrome इस्तेमाल में बहुत ही आसान होता है और इसकी ब्राउसिंग स्पीड भी बाकी के Web Browser से ज़यादा तेज़ होती है इसीलिए आज हर कोई गूगल क्रोम ब्राउसर का Use करता है.अगर आप भी Google Chrome का Use करते हैं तो ये जानकारी आप के बहुत काम की है.

Google Chrome में गलती से बंद हुवे Tab को दुबारा खोले

Google Chrome की सबसे ख़ास बात इसकी Tab Browsing है यानी आप एक ही Window में कई अलग अलग Tab खोल के कई अलग अलग Website को देख सकते हैं या अपना काम कर सकते हैं.
  • google chrome extensions
  • download google chrome apps
  • google chrome apps
  • download google chrome for windows 10
  • download google chrome for windows 10
  • google chrome extensions developer
हालाँकि आज कल और दुसरे ब्राउसर भी Tab Browsing की सुविधा देने लगे हैं जैसे मोज़िला ,ओपेरा और इन्टरनेट एक्स्प्लोरर लेकिन इन सब में ज़यादा तेज़ और सुविधा जनक गूगल क्रोम ब्राउसर ही है.

आप के मर्ज़ी के बिना कोई भी software install नहीं होगा




गूगल क्रोम ब्राउसर पर आप ने एक साथ कई Tab खोल रखें हैं और गलती से आप ने ब्राउसर को बंद कर दिया तो दुबारा ब्राउसर खोलने पर समस्या ये आती है की हम भूल जाते हैं की कौन कौन से टैब में कौन कौन से Website को खोल रखा था.

WHATSAPP के डिलीट मैसेज को पढने का तरीका-WHATSAPP TRICK 2018

अगर आप के सामने भी ये समस्या आती है तो अब चिंता न करें क्यों की आप चाहें तो बंद हुवे सारे टैब को दुबारा Restore कर सकते हैं.

chrome last

Google Chrome Browser को Open करें और फिर बिना कोई New Tab खोले अपने computer key board में Ctrl+Shift+T बटन को एक साथ दबाएँ ,आप के सारे बंद हुवे टैब दुबारा ओपन हो जायेंगे.

एक तरीका और है उसके लिए आप को अपने Browser के सेटिंग में जाना होगा.

क्या आप को पता है airplane का रंग सफ़ेद क्यों होता है ?

Browser को ओपन करें और उपर दायें तरफ कोने में बने तिन लकीरों वाले आईकन को क्लिक करें उसके बाद एक ड्राप डाउन मेनू खुलेगा उसमे आप History को क्लिक करें उसके बाद एक और छोटा सा Window खुलेगा हिस्ट्री से लगा हुवा उसमे Recently Closed लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें इसके बाद आप के बंद हुवे सारे टैब दुबारा खुल जायेंगे.

chrome last



Google browser,browser chrome,browser google,chrome google browser,web browser google,chrome last,chrome google apps,internet chrome browser,browser for google,google web browse,chrome internet,google internet browser,get a fast free web browser,tab browsing.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();