How to get reliance jio 4G sim - Hindime

How to get reliance jio 4G sim

Share:
Jio 4G sim की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की लोग इसे पाने के लिए रात 12 बजे से ही 4g reliance स्टोर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जा रहे हैं!


Jio 4g reliance sim के लिए इतनी मारा मारी क्यों

Jio 4G sim पर रिलायंस कम्पनी(reliance company) पहले 90 दिनों तक अनलिमटेड हाई स्पीड इन्टरनेट (unlimited wireless high speed internet) और free phone calls दे रही है इसलिए लोग इसको खरीदने के लिए रिलायंस स्टोर(reliance store) के सामने घंटो लाइन में खड़े रह रहें हैं ! reliance jio 4G sim अभी तक सबके लिए उपलब्ध नहीं था ! reliance jio 4G sim सिर्फ उसी को मिल सकता था जिसके पास Lyf , samsung 4g mobile, Lg 4g mobile, panasonic 4g mobile, micromax 4g mobile, asus 4g mobile, tcl 4g mobile, alcatel 4g mobile और lyf के 4G mobile थे!

 Jio 4G sim की free open sell शुरू 

अगर आप को भी jio 4G सिम चाहिए तो अब चिंता मत कीजिये क्योकि कल से Jio 4G sim की open sell शुरू होने जा रही है ! अब आप भी reliance store से Jio 4G sim खरीद सकते हैं ,बस आप के पास एक ID प्रूफ और एक फोटो होना चाहिए ! एक बात का ध्यान रखियेगा की Jio 4G sim सिर्फ 4G mobile में ही चलेगा !


Jio 4G sim कितने दिनों में चालू होता है 



पहले Jio 4G sim एक दिन में active हो जाता था लेकिन अब 5 से 7 दिन लग जाता है Jio 4G sim को active होने में !Jio 4G sim खरीदने के बाद अपने मोबाइल(mobile) में लगायें और फिर इंतज़ार करें नेटवर्क(network) आने का जब आप को अपने मोबाइल(mobile) में नेटवर्क(network) नज़र आने लगे तो 1977 जो की टोल फ्री है पर free call करें ,वहां से आप का नाम और 4 अंक का आई डी नम्बर पूछा जायेगा ,उसको सही सही बता दें ,आप का Jio 4G sim active हो जायेगा ! कई बार Jio 4G sim लगाने के एक या दो दिन बाद नेटवर्क(network) आता है मोबाइल में इसलिए घबराएँ नहीं !



Keyword:-4g reliance,reliance 4g price,reliance jio handset,4g in india reliance,reliance jio mobile,high speed internet,wireless internet,cheap internet service,high speed internet providers,home internet service,best internet provider,fast internet,internet plans,cheap high speed internet,wireless broadband,internet high speed,unlimited wireless internet,wifi internet service,broadband offers,best wireless internet,internet home service,internet service for home,best high speed internet service provider,free phone calls,reliance store,

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();