हार्ड डिस्क किसे कहते हैं-हार्ड डिस्क को ख़राब होने से कैसे बचाएं - Hindime

हार्ड डिस्क किसे कहते हैं-हार्ड डिस्क को ख़राब होने से कैसे बचाएं

Share:



किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट हार्ड डिस्क होता है.अगर आप एक कंप्यूटर यूजर हैं तो आप को पता होगा की हार्ड डिस्क क्या होता है? और हार्ड डिस्क का काम क्या होता है? अगर आप को नहीं पता है तो चलिए पहले हार्ड डिस्क किसे कहते हैं ? के बारे में जानकारी लेते हैं.

हार्ड डिस्क किसे कहते हैं

हार्ड डिस्क कंप्यूटर में लगा एक सेकेंडरी और स्थाई डाटा स्टोरेज डिवाइस होता है.harddisk को अगर कंप्यूटर का दिमाग कहा जाये तो ज़यादा अच्छा होगा क्योकि hard disk कंप्यूटर में होने वाले हर तरह के एक्टिविटी और ऑपरेशन को संग्रहित करता है.हार्ड डिस्क मैग्नेटिक मटेरियल से बना होता है और ये Magnetic Recording Techniques का उपयोग कर के कंप्यूटर में डाटा को सेव करता है.हार्ड डिस्क को hdd भी कहते हैं जिसका फुल फॉर्म (full form of hdd) hard disk drive होता है.

हार्ड डिस्क कंप्यूटर के लिए और कंप्यूटर यूजर के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है,ऐसे में अगर किसी कंप्यूटर का hard disk खराब हो जाये तो उस कंप्यूटर का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा और आर्थिक नुक्सान अलग होगा.हार्ड डिस्क को ख़राब होने बचाना बहुत ज़रूरी है.कुछ pc tools और कुछ ऐसी बातें हैं जिनके उपयोग से कंप्यूटर हार्ड डिस्क को ख़राब होने से बचाया जा सकता है.


हार्ड डिस्क की रफ़्तार कम क्यों हो जाती है




हार्ड डिस्क में सबसे पहली खराबी उसके स्पीड में कमी आना है.अगर किसी हार्ड डिस्क की गति धीमी होने लगे तो ये समझ लें की बहुत जल्द हार्ड डिस्क ख़राब हो सकता है.इसलिए हार्ड डिस्क के परफोर्मेंस पर कंप्यूटर यूजर द्वारा नज़र बनाये रखना बहुत ज़रूरी होता है.

हार्ड डिस्क में डाटा डिसऑर्डर तरीके से सेव होगा तो हार्ड डिस्क की गति धीमी हो जाएगी.अधिक डाटा या डिसऑर्डर तरीके से सेव हुवे डाटा में से जब कंप्यूटर को कोई फाइल या फोल्डर खोजना होता है तो इसमें अधिक समय लगता है और हार्ड डिस्क की रफ़्तार भी कम हो जाती है.कंप्यूटर या हार्ड डिस्क में सेव डाटा डिसऑर्डर तरीके से सेव हो रहे हों तो उनको ठीक करना ज़रूरी होता है.डिसऑर्डर तरीके से सेव डाटा को ठीक करने का तरीका कंप्यूटर में मौजूद रहता है जिसे हम Disk Defragmenting कहते हैं.

Disk Defragmenting Kaya Hota Hai

Disk Defragmenting के मदद से कंप्यूटर हार्ड डिस्क में अनियंत्रित तरीके से सेव डाटा को सही तरीके से सजा दिया जाता है.इस pc tools का उपयोग महीने में कम से कम एक बार ज़रूर करना चाहिए.अगर कंप्यूटर के hard disk को जल्दी ख़राब होने से बचाना है तो तो कंप्यूटर में Disk Defragmenting का उपयोग ज़रूर करें.

Harddisk ko kharab hone se kaise bachaye

अगर आप अपने कंप्यूटर harddisk को ख़राब होने से बचाना चाहते हैं तो hard disk के उपर नज़र रखना ज़रूरी है.आप को पता होना चाहिए की आप के हार्ड डिस्क का तापमान कितना रहता है,हार्ड डिस्क की मेमोरी कितनी भरी है और कितनी खाली है.इसके अलावा और भी बहुत सारी बाते हैं जिनका आप को पता होना बहुत ज़रूरी होता है.इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे pc tools हैं जिनके उपयोग से कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर hard disk के उपर नज़र रख सकते हैं और उसे ख़राब होने से बचा सकते हैं.

मै अपने कंप्यूटर में एक pc tools का उपयोग करता हूँ जिसका नाम है Crystal Disk Info.ये एक ऐसा pc software है जिसके मदद से मै अपने computer hard disk पर बराबर नज़र बनाये रखता हूँ.Crystal Disk Info नाम के इस software की मदद से आप अपने pc hard disk के बारे में सारी जानकारी को अच्छी तरह से जान सकते है.आप इस pc tools को गूगल सर्च कर के खोज सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के भी इस pc tool को अपने pc में डाउनलोड कर सकते हैं.Crystal Disk Info सॉफ्टवेयर इस्तेमाल में आसान और साइज़ में सिर्फ 2 mb का है.

sata full



Crystal Disk Info को free download करने के लिए यहाँ क्लिक करें-1




Crystal Disk Info को free download करने के लिए यहाँ क्लिक करें-2

तो दोस्तों आप को HINDIME BLOG का यर आर्टिकल, हार्ड डिस्क किसे कहते हैं?Disk Defragmenting Kaya Hota Hai? और harddisk ko kharab hone se kaise bachaye की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में harddisk ko kharab hone se kaise bachaye को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
how to know hard disk speed,how to know if a hard disk is damage,how to know a crashed hard disk,how to know hard disk bad sector,how to know if your hard disk has bad sector,how to know hard disk condition,sata full form in computer, full form of hdd,disc full form,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();