चाहे हम मोबाइल का उपयोग करते हो या कंप्यूटर का ,Internet browser के तौर पर Google Chrome हमारे पसंदीदा browser में से एक है.हम लोग इसे इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यह इस्तेमाल में आसान है,साइज़ में छोटा है और चलने में तेज़ है,इसकी एक और अच्छी बात ये है के ये जल्दी हैंग नहीं होता है और अच्छा काम करता है.वैसे तो क्रोम ब्राउसर मर बहुत सारी खूबियाँ है लेकिन आज हम Google Chrome के Guest Browsing Mode के बारे में बात करेंगें.
गेस्ट मोड क्या है
आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए अगर Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो ज़ाहिर सी बात है के आप ने ब्राउज़ की सेटिंग भी अपने मन मुताबिक कर रखी होगी उदाहरण के लिए आप ने कई ऐसे एक्सटेंशन डाउनलोड कर रखें होंगे जिनका इस्तेमाल आप हमेशा करते हैं या फिर आप के अलग अलग वेबसाइट के कई पासवर्ड सेव होंगे जिनका उपयोग आप हमेशा करते हैं अब अगर कोई दूसरा शख्स आपके कंप्यूटर या फोन पर Google Chrome का उपयोग करता है तो वो आपके द्वारा सेव किए गए पासवर्ड को भी एक्सेस कर सकता है.इसके अलावा आपने अपनी जरूरत और चाहत के अनुसार गूगल क्रोम के सेटअप में समय लगाया है तो आप नहीं चाहेंगे कि कोई इसके साथ छेड़छाड़ करे और इनमें किसी तरह का कोई बदलाव करे.अगर आपने एक ही अकाउंट से मल्टीपल डिवाइस पर Google Chrome में साइन इन कर रखा है तो ऐसे में एक जगह पर से किसी एक्सटेंशन को हटाने पर यह दूसरे डिवाइस से भी अपने आप ही हट जाते हैं अगर महत्वपूर्ण बुकमार्क्स और एक्सटेंशन डिलीट हो जाते हैं तो आपको अपने browser को फिर से सेटअप करना होगा या उन website को दुबारा खोज के बुकमार्क करना पड़ेगा.
अगर आप इस तरह के समस्या से बचना चाहते हैं तो आप अपने कंप्यूटर को किसी और को उपयोग करने देने से पहले Google Chrome में Guest Browsing Mode एक्टिव कर सकते हैं.Guest Browsing Mode एक्टिव कर देने से दूसरा शख्स Google Chrome का उपयोग तो करेगा पर वह आपके प्रेफरेंसेज के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा ,आप के सेव पासवर्ड को नहीं देख पायेगा या और किसी भी तरह के सेटिंग को नहीं बदल पायेगा.
इस तरह से करें Guest Browsing Mode को एक्टिवेट
अगर आप Windows use करते हैं तो सबसे पहले Google Chrome खोलें.अब आप ब्राउजर में सबसे ऊपर दायीं तरफ में उस शख्स का नाम देख सकते हैं, जिसके google account से ब्राउजर लिंक है,नाम पर क्लिक करें.नाम पर क्लिक करने के बाद स्विच पर्सन पर क्लिक करें,अब ब्राउज एज गेस्ट पर क्लिक करें.अब आप के सामने एक नया विंडो खुल जाएगा जहां पर आप अपना browser data नहीं देख पाएंगे.Guest Browsing Mode बहुत हद तक इनकॉगनिटो मोड के जैसा है,जिसमें ब्राउजर हिस्ट्री और कुकीज save नहीं होते.
Android mobile में Guest Browsing Mode activate करने का तरीका
अपने मोबाइल में Google Chrome खोलें सबसे ऊपर दायीं तरफ दिख रहे वर्टिकल डॉट्स को क्लिक करें और फिर सेटिंग्स में जाएं,यहाँ आप को आपका गूगल अकाउंट नाम और ईमेल आईडी नज़र आएगा, उसे क्लिक करें.इसके बाद top में दिख रहे ब्लू बटन को click करके सिंक ऑफ कर दें.इतना करने के बाद आप के browser का डेटा google account से सिंक होना बंद हो जाएगा.अब आप के mobile के Google Chrome browser में Guest Mode चालू हो गया.जब आपको Guest Browsing Mode की जरूरत नहीं है, तो आप एक बार फिर से सिंक को इनेबल कर दें,Guest Browsing Mode बंद हो जायेगा.- आज ही अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ये Best HD Video Player App
- SBI Bank Account में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
- Cyber Cafe जहाँ Password Username Card Detail जैसे जानकारी को चुराया जा सकता है
- MI Ka New Mobile Redmi 6 Pro Jisme Hai Notch Display
- Creative Facebook Names Kaise Likhen
- Whatsapp Tricks And Cheats-अपने दोस्तों को उल्लू बनायें
- Rail Samay Sarni Ki Jankari
- Whatsapp Ke Liye Animated Gif Images Free Download Kare
- HDFC Bank Account Ko Aadhar Se Link Kaise Kare
- Google Chrome Browser द्वारा कंप्यूटर वायरस डिलीट करने का तरीका
- Gmail Account Kaise Banaye Hindi Me Jankari
- Indian Food Recipes App Ki Jankari
- Rly Time Table Ki Jankari 2019
- Realme 2 भारत में हुआ लांच,डुअल रियर कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन
- Redmi 5 sabse sasta 4g mobile
- Paytm me Paise कैसे add करते हैं
- पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करने का आसान तरीका - Pdf Editor Software
- कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें
- WhatsApp में एक साथ 5 से अधिक लोगो को मैसेज भेजने का तरीका
- Mobile And Youtube Video को ज़ूम करने का आसान तरीका
- किसी भी बैंक का IFSC Code or SWIFT Code कैसे जाने
- Zip File Mai Password Kaise Lagaye
- Nokia ka sabse sasta 4g mobile
- Daily Sharechat Ke New Features Ki Jankari
- Root Checker Apps-कैसे चेक करें मोबाइल रूट किया हुवा है की नहीं
- Microsoft Office And Word Ki Jankari Hindi Me
system information software,computer software information ,pc info software,hardware info software,software information for windowspc inventory,computer software and hardware information,computer analysis software,pc analysis software,pc system scanner,computer support,boot step,tow boot,boot to boot,bottie boots,means boots,indian currency rate today,indian rupees,old indian currency notes,indian old currency,indian old money,latest indian currency,old indian currency,old indian currency notes,bank atm fees,atm maximum deposit,make money online,
Did you know that a lot of people are earning $250 to $750 for a minute of their time simply voice recording in a computer?
जवाब देंहटाएं