DIGITAL LOCKER में ऑनलाइन मिलेंगे आपके दस्तावेज ! Digital locker for documents - Hindime

DIGITAL LOCKER में ऑनलाइन मिलेंगे आपके दस्तावेज ! Digital locker for documents

Share:






Digital locker for documents आखिर है क्या 


अब आपको अपने जरूरी documents साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है! क्यों की सरकार ने एक Digital locker लांच कर दिया है जहां आप passport, birth certificate, educationl certificate, pan card, driving licence जैसे अहम documents को online store कर सकते हैं!
Digital locker हर वो आदमी ले सकता है जिसके पास addhar card है क्यों की Digital locker को खोलने के लिए आपको http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपनी ID बनानी होगी और ID बनाने के लिए addhar number की जरुरत पड़ेगी इसलिए addhar card होना ज़रूरी है !इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार Digital locker में अपने documents अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने documents की मूल copy देने की जरूरत नहीं होगा! इसके लिए आपके Digital locker का link ही काफी होगा!


Digital locker for documents में अपलोड किया गया data सुरक्षित रहेगा ऐसा सरकार का कहना है क्यों की online data को विदेशों के सर्वर पर नहीं रखा जायेगा !इसके आलावा सुरक्षा के लिए एक और उपाए किया गया है जिसके तहत addhar card me दिए मोबाइल नंबर पर one time password  आएगा जब आप अपने कंप्यूटर पर Digital locker for documents में login करेंगे ! यानि जब आप http://digitallocker.gov.in/ website पर जा के Digital locker में login के लिए addhar number और password type कर के enter दबायेंगे तो उसी समाय आप के mobile पर एक code आएगा जिसको website पर डाल के enter दबाना होगा तब जा के आप अपने Digital locker को खोल सकते हैं और ये प्रक्रिया हर बार दोहराई जाएगी जब भी आप अपना Digital locker खोलेंगे !





A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips, Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi,digital locker project,digital locker by government of indiadigital locker facility by government of india,digital locker for documents,

3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();