On Screen Keyboard Kaise Chalu Kare | How to activate virtual keyboard in windows - Hindime

On Screen Keyboard Kaise Chalu Kare | How to activate virtual keyboard in windows

Share:




activate virtual keyboard

Hindime.Co Blog के इस पोस्ट में हम बात करेंगें On Screen Keyboard Kaise Chalu Kare के बारे में.अगर कभी आप का Pc Keyboard ख़राब हो जाये तो आप बिना COMPUTER KEY BOARD के भी अपने कंप्यूटर के ज़रूरी काम को पूरा कर सकते हैं.आज मै आप को एक कंप्यूटर ट्रिक बताऊंगा जिसके उपयोग से आप बिना KEY BORAD के भी अपने कंप्यूटर में टाइपिंग कर सकते हैं.

On Screen Keyboard Kya Hota Hai

Microsoft Window आधारित कंप्यूटर में Virtual Keyboard की सुविधा होती है.यानी एक ऐसा keyboard जो आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर नज़र आएगा और माउस क्लिक के मदद से आप उसका उपयोग कर सकते हैं.On Screen Keyboard हर कंप्यूटर में प्री इनस्टॉल होता है.यूजर को जब ज़रूरत हो इसे Start किया जा सकता है.

On Screen Keyboard Kab Use Karna Chahiye

On Screen Keyboard का उपयोग आप regular तौर पर नहीं कर सकते हैं क्योकि की इसके मदद से लिखना बहुत मुश्किल होता है.On Screen Keyboard का उपयोग आप टैब कर सकते हैं जब आप किसी साइबर कैफे में हों और कहीं या किसी साईट पर आप को अपना पासवर्ड टाइप करना हो तो वहां आप On Screen Keyboard का उपयोग करें ताकि आप का पासवर्ड हैक न हो सके.




On Screen Keyboard Kaise Chalu Kare

Virtual key board को चालू करने के लिए सबसे पहले स्टार्ट बटन (start button) को click करें और फिर उसके बाद Allprogram और फिर Accessories को click करें.Accessories को क्लिक करने के बाद आप को Ease of Access नाम का एक folder नज़र आएगा उसको क्लिक करें और फिर उसके अंदर On-Screen Keyboard लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
virtual keyboard

जैसे ही आप On-Screen Keyboard को क्लिक करेंगे आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर एक Virtual key board नज़र आने लगेगा.

Virtual Key Board(On Screen Keyboard) का उपयोग कैसे करें

Virtual key board का उपयोग करना बहुत ही आसान है.Virtual key board को कंप्यूटर के माउस की मदद से उपयोग किया जाता है.Virtual key board के जिस बटन को आप दबाना चाहते हैं उस पर अपने माउस कर्सर को ले जाएँ और क्लिक कर दें.

virtual keyboard




तो दोस्तों आप को HINDI ME ब्लॉग का ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.bina keyboard ke typing kaise karen को लेकर अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी को अपने मोबाइल और कंप्यूटर में पढने के लिए हिंदी में ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi,,how activate virtual keyboard,computer tips and tricks for windows 7,computer tips and tricks 2016,tips and tricks to make computer run faster

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();