अब आपके कंप्यूटर से पेनड्राइव के द्वारा डाटा चोरी नहीं हो सकता-How to disable usb port on computer - Hindime

अब आपके कंप्यूटर से पेनड्राइव के द्वारा डाटा चोरी नहीं हो सकता-How to disable usb port on computer

Share:
Usb Blocker




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को How To Turn Off Usb Storage के बारे में बताऊंगा.आप अगर नहीं चाहते की आपकी मर्जी के बिना आपके कंप्यूटर से किसी तरह की फाइल,फोटो या डाटा Usb Pendrive या मेमोरी कार्ड के द्वारा कोई ले जा सके तो आप ये बहुत आसानी से कर सकते है,इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर का Usb Disable करना होगा.


How To Disable Usb Port On Computer

कंप्यूटर का Usb Disable या Enable Usb Port करने के लिए इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे Usb Blocker हैं.आज मै आप को एक ऐसे ही Pc Tools/Usb Blocker के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने कंप्यूटर का Usb Disable या Enable Usb Port कर सकते हैं.तो चलिए देखते हैं

मै जिस Usb Blocker की बात कर रहा हूँ उसका नाम है USB Disabler.ये साइज़ में बहुत ही छोटा pc tools है और इस Usb Blocker की सबसे अच्छी बात ये है की इसको कंप्यूटर में इनस्टॉल करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है क्योकि ये Portable Software है.आप इस Software को Download करने के बाद Unzip करें और ये इस्तेमाल के लिए तैयार है.

ये छोटा सा Usb Blocker इस्तेमाल में बहुत ही आसान है और इसके द्वारा बहुत आसानी से आप अपने Computer के USB ड्राइव के उपयोग को नियंत्रित कर सकते हैं.बिना आप के मर्ज़ी के आप के कंप्यूटर में कोई भी Pendrive काम नहीं करेगा.


USB Blocker





आप इस Pc Software को निचे दिए लिंक को क्लिक कर के अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं.डाउनलोड करने के बाद इस सॉफ्टवेयर को ओपन करें.ओपन करने के बाद आप को इसमें तिन विकल्प मिलेंगें DISABLE, READ ONLY,और NORMAL.अब इन तीनो विकल्प में से आप अपने ज़रूरत के अनुसार किसी एक को चुन सकते हैं.

USB Blocker

DISABLE- अगर आप DISABLE के विकल्प को सलेक्ट करते हैं तो आपके कंप्यूटर के किसी भी यु एस बी ड्राइव का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.

READ ONLY- अगर आप Read-Only विकल्प को सलेक्ट करते है तो आप के कंप्यूटर के USB ड्राइव से सिर्फ डाटा रीड किया जा सकता है और आपके कंप्यूटर से कोई डाटा यु एस बी ड्राइव पर Write नहीं किया जा सकता है.यानी आप के कंप्यूटर से फाइल या फोल्डर किसी भी Pendrive में कॉपी पेस्ट नहीं किया जा सकता है.

NORMAL- तीसरे विकल्प Normal को अगर आप सलेक्ट करते हैं तो आपके कंप्यूटर पर यु एस बी ड्राइव सामान्य तरीके से काम करेगा.

तो दोस्तों HINDIME BLOG का ये पोस्ट Disable Usb Port की जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए हिंदी में ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

USB Disabler को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आप यहाँ क्लिक कर के भी डाउनलोड कर सकते हैं

how to disable usb port in my computer tips and tricks for beginners, all computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for windows 7 in hindi, computer geek tips and tricks, latest computer tips and tricks in hindi, computer maintenance tips and tricks,my computer tips and tricks, ,computer,how to disable usb port on computer,how to disable usb on your computer,how to disable usb port in computer,how to turn off usb storage.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();