अगर आप चाहते हैं की आप के कंप्यूटर या लैपटॉप के किसी drive को आप के सिवा कोई और नहीं खोले या आप अपने pen drive को password से lock रखना चाहते हैं तो इसके लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे pc tools उपलब्ध है.लेकिन आज मै आप को एक और तरीका बताने जा रहा हूँ जो आप के कंप्यूटर में पहले से ही मौजूद है जिसके द्वारा आप अपने pen drive या कंप्यूटर के किसी भी ड्राइव को बिना किसी pc tools या software के password द्वारा lock कर सकते हैं.
- क्या आप का कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत ज़यादा वक़्त लेता है
- google chrome बिना इंस्टाल किये इस्तेमाल करें
How to usb encryption without any software
हर कंप्यूटर में Bitlocker का विकल्प होता है.Bitlocker के मदद से आप अपने कंप्यूटर ड्राइव या पेन ड्राइव को पासवर्ड लगा के लॉक और सुरक्षित कर सकते हैं.Bitlocker का उपयोग बहुत ही आसान है.कंप्यूटर यूजर को इसकी जानकारी नहीं होती है इसलिए लोग इसका उपयोग भी नहीं करते हैं.Pen drive ko bina software ke kaise lock kare
तो चलिए दोस्तों देखते हैं की कैसे हम अपने कंप्यूटर ड्राइव या पेन ड्राइव को बिना किसी सॉफ्टवेयर के लॉक कर सकते हैं.पूरी प्रक्रिया ध्यान से पढियेगा.एक गलती से आप अपने कीमती डाटा से हाथ धो सकते हैं.आप जिस कंप्यूटर ड्राइव या pen drive को लॉक या usb encryption करना चाहते हैं उसको right click करें.
जब आप राईट क्लिक करेंगें तो वहां आप को Turn On Bitlocker का आप्शन नज़र आएगा.आप Turn On Bitlocker को क्लिक करें.
जैसे ही आप Turn On Bitlocker को click करेंगें एक नया विंडो ओपन हो जायेगा.
नए खुले विंडो में आप को Use a password to unlock the drive का आप्शन नज़र आएगा और उसके आगे एक छोटा सा बॉक्स बना होगा,box को टिक कर दें और फिर निचे Enter your password के आगे आप अपना वो password type करें जिसके द्वारा आप lock किये गए ड्राइव या पेनड्राइव को बाद में खोल सकते हैं.
पासवर्ड टाइप करने के बाद Next को क्लिक करें और फिर दुसरे खुले विंडो में Save to file को click करें ये बहुत ही महत्वपूर्ण फाइल है अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो ये फाइल काम आएगी इसलिए इस फाइल को अपने computer में save कर लें या फिर इसका print out निकाल लें.
इसके बाद एक दूसरा window खुलेगा उसमे Start Encrypting को click करें.
Start Encrypting को click करने के बाद drive में password द्वारा lock होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी,थोडा इंतज़ार करें जब तक की ये प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती.जब ये प्रक्रिया चल रही हो तो इसको पूरा हो जाने दे नहीं तो हो सकता है की आप का drive या पेनड्राइव का डाटा ख़राब हो जाये या फिर पेनड्राइव या drive ही ख़राब हो जाये.
प्रक्रिया खत्म होने के बाद आप का pc drive या pen drive password protected हो गया.अब इस pc drive या pen drive को बिना पासवर्ड के नहीं खोला जा सकता है.
Turn off Bitlocker
पेनड्राइव का पासवर्ड अगर आप हटाना चाहते है पेनड्राइव को पहले की तरह बनाना चाहते है तो drive या पेनड्राइव जिसमे आप ने password set किया है को right click करें और फिर manage bitlocker को click करें.या फिर आप कंट्रोल पैनल में जाये और वहा BitLocker Drive Encryption को click करें और फिर password protected device के निचे दिए गए आप्शन में Turn off Bitlocker को क्लिक कर दें.
अनलॉकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई जो थोड़ी देर तक चलेगी.
जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो उसके बाद आप का drive,या पेनड्राइव फिर पहले की तरह बिना password के खुलने लगेगा !जब ये प्रक्रिया चल रही हो तो इसको पूरा हो जाने दे नहीं तो हो सकता है की आप का drive या pendrive का डाटा ख़राब हो जाये या फिर pendrive या drive ही ख़राब हो जाये.
- Android Mobile Ke Name or Icon Ko Kaise Badlen
- Momo WhatsApp ki jankari
- VR Headset-virtual reality glasses का बेहतर उपयोग 4g mobile में कैसे करें
- Zip file kya hota hai? zip file kaise banate hain?
- Oppo ka sabse sasta 4G mobile
- Best app locker for iphone : app lockers for ios
- Youtube xxx adult video को कैसे ब्लाक करें
- 20 तरह के फाइल फोर्मेट को ओपन करें सिर्फ एक pc tools से
- Sambhog Shakti बढ़ाने के घरेलु उपाय
- Hard disk partition कैसे करते हैं ? पूरी जानकारी हिंदी में
- एंड्राइड मोबाइल के लिए stylish fonts app download करे फ्री में
- Top 5 sabse sasta mobile
- Best solar power bank for mobile मोबाइल चार्जिंग की चिंता अब भूल जाएं
- Top 3 Android app जो आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए
- Smartphone me fingerprint sensor nahi hoga
- Whatsapp me videos ko gif pictures me convert karne ka tarika
- Best Fingerprint Applock for Android-2019
कोई टिप्पणी नहीं
नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.