My computer के right click में जोड़ें Add/Remove Programs का विकल्प - Hindime

My computer के right click में जोड़ें Add/Remove Programs का विकल्प

Share:
अगर आप को अपने computer से किसी software को हटाना होता है,डिलीट करना होता है तो आप control panel को open करते है उसके बाद Add/Remove Programs में जा के किसी भी software को डिलीट करते है!
लेकिन अगर आप चाहे तो इस प्रक्रिया को थोडा और सुविधा जनक बना सकते हैं यानी के अगर आप को अपने computer से किसी software को डिलीट करना है तो आप को बार बार control panel में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी ! बल्कि उसके बजाये आप अपने desktop पर बने my computer के icon को right click करके Add/Remove Programs तक जा सकते है !यानि my computer के right click में Add/Remove Programs का option जोड़ सकते हैं !

my computer के right click में Add/Remove Programs का option जोड़ने के लिए सबसे पहले note pad को open करें और फिर उसमे निचे दिया गया code कॉपी पेस्ट कर दें और किसी भी नाम से save कर दें लेकिन अंत में .reg जरुर लगायें !

Windows Registry Editor Version 5.00
[HKEY_CLASSES_ROOT\CLSID\{20D04FE0-3AEA-1069-A2D8-08002B30309D}\shell\Add/Remove Programs\command]
@="control appwiz.cpl"
Add/Remove Programs

इस code को save करने के बाद आप के computer desktop पर एक icon बना हुवा मिलेगा उसको double click करे ! double click करने से ये code आप के computer के रजिस्ट्री में जुड़ जायेगा और आप के my computer के right click में Add/Remove Programs का option आ जायेगा !
Note - इस पूरी प्रक्रिया को करने से पहले किसी भी परेशानी से बचने के लिए अपने कंप्यूटर के रजिस्ट्री का बेक-उप जरुर लेलें !


best way to make money online without investment,best way to make money online in india,ways to make money from blogging,make money online reviews,


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();