Google Adsense Ko Multiple Gmail Account Par Kaise Use Kare - Hindime

Google Adsense Ko Multiple Gmail Account Par Kaise Use Kare

Share:

अगर आप के पास एक approved adsense account है लेकिन ब्लॉग आप के पास दो या उस से अधिक है और दोनों ब्लॉग अलग अलग email id पर हैं तो आप एक email id पर approved adsense account के ads को दुसरे email id पर चल रहे ब्लॉग पर नहीं लगा सकते हैं.

कुछ लोग अपने दो अलग अलग ब्लॉग के लिए दो अलग अलग adsense account बना लेते हैं लेकिन अपने दोनों ब्लॉग पर ads दिखाने का ये तरीका सही नहीं है.google adsense पैसे का भुकतान तभी करता है जब अद्सेंसे अकाउंट में 100 doller या उस से ज़यादा हो.


मान लीजिये आप के दो अलग अलग email id से दो अलग अलग ब्लॉग हैं और आप ने दोनों ब्लॉग के लिए दो अलग अलग adsense account बना रखा है.

एक महीने में एक ब्लॉग की adsense earnings 70 डॉलर हुई और दुसरे ब्लॉग से adsense earnings 60 डॉलर हुई अब अगर आप पैसे निकालना चाहे तो नहीं निकाल सकते क्यों की किसी भी अद्सेंसे अकाउंट में 100 डॉलर या उस से ज़यादा नहीं है.


लेकिन सोचिये अगर आप ने दोनों ब्लॉग पर एक ही adsense account के ads लगाये होते तो दोनों ब्लॉग से मिला के 130 डॉलर की adsense earnings होती जिसको की आप निकाल सकते हैं.

इसलिए दो अलग अलग अद्सेंसे अकाउंट के बजाए एक ही अद्सेंसे अकाउंट के ads को ब्लॉग पर लगाना जायदा अच्छा है और इसके लिए पहले आप को अपने दुसरे email id को अपने approved adsense account से जोड़ना पड़ेगा.



Google Adsense को Multiple Gmail Account पर use कैसे करें 

Sabse pahle aap apne approved adsense account par ja kar log in kare.

Adsense acount में log in होने के बाद right side में सबसे ऊपर sidebar में setting icon पर क्लिक करें उसके बाद ड्राप डाउन मेनू में settings पर क्लिक करें और उसके बाद  Access and authorization पर click करें.

अब User management पर क्लिक करें.

अब आप को अपना नया email id टाइप करना है,जिस पर आप approved adsense इस्तेमाल करना चाहते हैं.ईमेल आईडी टाइप करने के बाद निचे लिखे invite पर click कर दीजिये.

earn money

आप ने जिस email id को invite करने के लिए टाइप किया था उसको एक दुसरे ब्राउसर में open करें.

open करने के बाद आप को उसके inbox में एक new mail नज़र आएगा उसको open कर के उसमे दिए गए invitation link को क्लिक करें और फिर invitation को accept करें.


Invitation link पर जब आप क्लिक करेंगे और उसको accept करेंगे तो उसके बाद adsense का website खुल जायेगा.अब खुले हुवे adsense page में Sign in as example@gmail.com to access this AdSense account पर click करें.
online money
अब एक नया page खुलेगा Thank you to joining adsense यहाँ आप को google adsnese लिखे पर क्लिक करना है,इसको क्लिक करने के बाद adsense का मेन पेज ओपन हो जायेगा यानी के आप का वो अद्सेंसे अकाउंट पेज खुल जायेगा जो पहले से अप्रूव है और जिसको ads code का इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर करते हैं.

इस तरह से आप के पुराने adsense acount में आप का दूसरा email id भी जुड़ गया.अब अगर आप के इस दुसरे email id से कोई ब्लॉग है तो आप उसपर ads लगा सकते हैं.



इस पूरी प्रक्रिया के द्वारा आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को भी अपने अद्सेंसे अकाउंट से जोड़ सकते हैं.

किसी दुसरे को अपने अद्सेंसे अकाउंट पर जोड़ने का एक खतरा ये है की अगर वो दूसरा इंसान adsense के किसी नियम का उलंघन करता है तो आप का google adsense account disabled कर दिया जायेगा.





keyword: adsense earnings,google adsense account disabled,adsense earnings,adsense earnings per click,youtube adsense earnings calculator,google adsense earnings,how to make money online,
easy ways to make money,how can i make money,how to make quick money,how to earn money fast,

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();