Solar System In Hindi - Essay On Solar System In Hindi - Hindime

Solar System In Hindi - Essay On Solar System In Hindi

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को solar system in hindi की जानकारी दूंगा.हमारा solar system कई वजहों से अनोखा है.हमारी आकाशगंगा सर्पिल आकार की है और इसी सर्पिल रचना की दो भुजाओं के बीच जहाँ बहुत कम तारे हैं.आकाश गंगा की बहुत सारी ऐसी जानकारी है जिन्हें हम नहीं जानते हैं.आज के इस पोस्ट में मै कुछ ऐसी ही बेसिक जानकारी देने की कोशिश करूँगा.तो चलिए देखते हैं solar system in hindi.मै आप को एक ऐसी वेबसाइट के बारे में भी बताऊंगा जो आप को आप के कंप्यूटर पर ही सौर मंडल का पूरा भ्रमण करवा देगा.ऐसे लोग जिन्हें सोलर सिस्टम में दिलचस्पी है उनके लिए ये वेबसाइट बहुत उपयोगी साबित होगी.मुझे लगता है की इस वेबसाइट पर दिए गए सोलर सिस्टम का 3D माडल जैसा दूसरा और किसी वेबसाइट पर नहीं मिलेगा.


Solar System

हमारा ग्रह और solar system हमारे आकाश गंगा के सबसे बाहरी हिस्से में है जहाँ बड़े बड़े तारे हैं जब की हमारे आकाश गंगा के अन्दुरुनी हिस्से में बहुत सारे तारे हैं और वो आकार में भी छोटे होते हैं.बड़े तारों के बिच रहने से एक लाभ ये होता है की इन बड़े तारों का गुरुत्वाकर्षण बल से हमें कोई खतरा नहीं होता है लेकिन हमारे तरफ आने वाले छोटे छोटे खतरों को ये अपनी ओर खीच लेते हैं.रात को हमें जितने तारे नज़र आते हैं उनमें से लगभग सभी हमसे इतने दूर हैं कि बड़ी-बड़ी दूरबीन से देखने पर भी वे बस चमकती हुई बिंदु की तरह दिखायी देते हैं.सोलर सिस्टम की बहुत सी रोचक बाते हैं जिनको शायद लोग बहुत कम ही जानते होंगे.

Essay On Solar System In Hindi

हमारे सोलर सिस्टम में कुल 8 ग्रह हैं.हमारे सोलर सिस्टम का सबसे छोटा ग्रह बुध है जब की बृहस्पति सबसे बड़ा ग्रह है.बृहस्पति ग्रह आकार में हमारी पृथ्वी से लगभग 1300 गुना अधिक बड़ा है.शुक्र सौरमंडल का सबसे चमकीला तथा सबसे गर्म ग्रह है.पृथ्वी अकेला ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन है.मंगल ग्रह को लाल ग्रह भी कहते हैं क्योकि इस ग्रह पर आयरन ऑक्साइड की मात्रा बहुत अधिक है जिसके कारण ये लाल नज़र आता है.मंगल ग्रह भी पृथ्वी के तरह अपनी धुरी पर एक चक्कर 24 घंटे 6 मिनट में पूरा करता है.वरुण ( Neptune ) हमारे सौर मंडल का सबसे दूर का ग्रह है सूर्य से इसकी दुरी बाकी सारे ग्रहों से अधिक है.आप को जान कर हैरानी होगी की वरुण ( Neptune ) ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा लगभग 166 वर्ष में पूरी करता है,जब की हमारी पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा 365 दिनों में पूरी करती है.





Solar System In Hindi



बुध solar system का सबसे छोटा ग्रह है
बुध का आकार पृथ्वी से आकार में 18 गुना छोटा है
सूर्य की पृथ्वी से न्यूनतम दूरी 14.70 करोड़ km है
मंगल का लाल रंग वहा मौजूद आयरन ऑक्साइड के वजह से है
शुक्र ग्रह सोलर सिस्टम का सबसे चमकीला तथा सबसे गर्म ग्रह है
बैज्ञानिको के अनुसार सूर्य की आयु सीमा लगभग 5 विलियन वर्ष है
Sun light को पृथ्वी पर आने में लगभग 8 मिनट 16.6 second लगता है

Solar System का 3 डी मॉडल

मैंने देखा है के बच्चो को सोलर सिस्टम की पढाई बहुत बोरिंग लगती है और वो इंटरेस्ट के साथ इस चीज़ को नहीं पढ़ते हैं.आज मै आप को एक ऐसी website के बारे में जानकारी दे रहा हूँ जहाँ पुरे सोलर सिस्टम का 3 डी मॉडल है जिस में आप एक ग्रह से दुसरे ग्रह की दुरी या स्तिथि की पूरी जानकारी ले सकते हैं इसके अलावा भी और बहुत कुछ मिलेगा यहाँ आप को.बच्चो के लिए ये बहुत ही मनोरंजक और ज्ञान वर्धक है.अगर आप को solar system के बारे में जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए वेबसाइट को एक बार ज़रूर क्लिक करें.

सौर-मंडल



वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें



तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को solar system in hindi की जानकारी आप को पसंद आई होगी.अगर आप के मन में solar system in hindi को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

solar system for kids,solar energy,solar system information,solar system for home,solar system planets for kids,planets in our solar system,residential solar systems,science solar system,solar business,solar system for preschoolers,kyocera solar,solar inverter, irctc railway booking,railway ticket booking,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();