4g jio sim से इन Apps पर मिलेगी तूफानी स्पीड - Hindime

4g jio sim से इन Apps पर मिलेगी तूफानी स्पीड

Share:




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को कुछ ऐसे mobile apps के बारे में बताऊंगा जिसमे jio internet की स्पीड बहुत फ़ास्ट चलती है.क्या आप अपने 4g jio sim पर 4G speed नहीं मिलने से परेशान है? jio preview offer के तहत reliance geo sim के internet की speed 25mbps तक मिल रही थी लेकिन सितम्बर महीने से reliance geo द्वारा jio preview offer को welcome offer में बदल दिया गया और 4g jio sim की speed 5mbps तक सिमित कर दी गई.
reliance geo welcome offer में लोगो को internet speed कम मिल रही है.किसी किसी app में तो 2g से भी कम speed मिल रही है.अगर आप के पास भी reliance geo का 4g jio sim है और आप अपने मोबाइल पर songs और videos देखना चाहते हैं तो आप को अपने मोबाइल में कुछ ऐसे app download करने पड़ेंगे जिनमे आप को 4g jio sim द्वारा जायदा fast speed मिलेगी.
4g jio sim

Jio 4G Voice

Jio के इस app के द्वारा आप किसी को free में काल कर सकते हैं.इसको jio ने calling के लिए बनाया है. Jio 4G Voice की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसके द्वारा HD वॉइस कालिंग कर सकते हैं और इसी की मदद से आप video call भी कर सकते हैं.

Hotstar app

अगर आप को अपने मोबाइल पर लाइव मैच देखना पसंद है तो आप आज ही अपने 4g jio mobile में Hotstar app को download कर लीजिये.Hotstar app डाउनलोड करने के लिए free में उपलब्ध है. Hotstar app पर 4g jio द्वारा तूफानी स्पीड मिलता है. Hotstar app पर किसी भी मैच को लाइव देखा जा सकता है वो भी without buffering के.

Jio Cinema

4g reliance ने Jio Cinema app को movies देखने के लिए बनाया है! Jio Cinema app के द्वारा आप फिल्म, टीवी शो, ट्रेलर, म्यूजिक वीडियो,शॉर्ट वीडियो के साथ कई अन्य कई तरह के विडियो को देखा जा सकता है.Jio Cinema में किसी भी videos को देखने पर buffering नहीं होता है और videos की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है.




Jio Cloud

4g reliance ने अपने 4g jio यूजर्स के लिए Jio Cloud app बनाया है. Jio Cloud app के द्वारा आप अपने फोटो,वीडियो,ऑडियो या अन्य फाइल को क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं.जिओ की ये सुविधा मोबाइल यूजर के लिए बहुत उपयोगी है.

Jio TV

4g reliance ने अपने 4g jio यूजर्स के लिए Jio TV नाम का एक app बनाया है जिसके द्वारा आप अपने मन पसंद चैनल पर रियल टाइम सीरियल देख सकता है वो भी free में और without buffering के.मुझे लगता है की स्मार्टफोन और इन्टरनेट के दौर में बहुत सारे मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में ही टीवी देखना पसंद करते हैं.

YouTube

जब से स्मार्टफोन का दौर आया है यूजर के बिच youtube की लोकप्रियता बहुत अधिक हो गया है.अच्छे मोबाइल और इन्टरनेट speed के कारण लोगों के बिच youtube लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है.यहाँ मै आप को बताना चाहूँगा की 4g jio का सबसे मजेदार पहलु YouTube है.4g reliance के 4g jio sim की speed YouTube पर बहुत ही तूफानी मिलती है.आप यहां पर without buffering के videos देख सकते हैं.आप YouTube के ऑफलाइन फीचर का लाभ उठा के अपने पसंदीदा videos को download कर सकते हैं जिसको आप बाद में जब चाहें offline देख सकते हैं.




reliance wifi,4g reliance,reliance data card price,reliance 4g data card,4g mobiles in india,reliance dongle price,4g jio,reliance dongle internet plans,reliance 4g dongle,4g in reliance,reliance dongle 3g plans,reliance geo,htc lite,4g launch in india,4g mobile india,launch of 4g,reliance jio price,reliance 3g sim card internet plans,reliance 4g tablet,reliance jio mobile,4g india reliance,4g launch in india by reliance,about reliance 4g,4g sim india.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();