How to earn money from twitter/facebook without investment - Hindime

How to earn money from twitter/facebook without investment

Share:




Make money using twitter/facebook

HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को ट्विटर और फेसबुक जैसे सोसल वेबसाइट से पैसे कमाने का तरीका बताऊंगा.आप कुछ बातों का ध्यान रख कर ट्विटर और फेसबुक से ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.तो चलिए देखते हैं हैं facebook se kamai kaise kare.

आज कल बहुत लोग अपनी वेबसाइट बना के ,ब्लॉग बना के या फिर ऑनलाइन सामान बेच के अच्छी ऑनलाइन कमाई (earn money online) करते हैं.ऑनलाइन कमाई का सब से बड़ा जरिया Advertising है.इन्टरनेट पर ऑनलाइन कमाई सबसे ज़यादा Advertising से की जाती है.लेकिन एडवरटाइजिंग से ऑनलाइन कमाई करने के लिए आप के पास खुद की एक वेबसाइट या ब्लॉग का होना ज़रूरी है और इनके साथ साथ आप के वेबसाइट और ब्लॉग पर बड़ी ट्राफिक का होना भी ज़रूरी है.


अगर आप के वेबसाइट पर ट्रेफिक नहीं है तो कोई कम्पनी आप को एडवरटाइजिंग करने के लिए अपने ऐड नहीं देगी.वेबसाइट और ब्लॉग पर बड़ी ट्रेफिक के लिए बहुत माथा पच्ची है और ये आम आदमी के बस की बात भी नहीं है.लेकिन आज मै आप को एक और तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप ऑनलाइन कमाई(earn money online) कर सकते हैं वो भी बिना किसी वेबसाइट या ब्लॉग के.

makemoney

Twitter और Facebook से ऑनलाइन कमाई(earn money online) करें

आज कल सब के पास ट्विटर और फेसबुक पर account हैं और उसपर बहुत सारे दोस्त भी हैं और उन दोस्तों के बिच लोग खूब चीजों को शेयर भी करते हैं.Twitter और Facebook पर funny video ,jokes या कोई मनोरंजक समाचार के link को शेयर कर के कोई भी ऑनलाइन कमाई कर सकता है.

Twitter और Facebook से ऑनलाइन कमाई करने का तरीका

Free social networking sites पर अगर आप के ढेर सारे दोस्त या फालोवर हैं तो आप Link Shortning services का इस्तेमाल कर के ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.Link Shortning services के द्वारा किसी web link को छोटा किया जाता है और उसमे ऐड जोड़ दिया जाता है.


Link Shortning services कैसे काम करता है





सबसे पहले आप को Link Shortning services पर एक account बना पड़ेगा उसके बाद एक ऐसा लिंक खोजना है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करे जैसे ,कोई funny video या मनोरंजक समाचार, या joke download के लिंक या new bollywood mp3 songs के डाउनलोड लिंक ,कुछ ऐसा जिसको देखते ही लोगों का मन उसको क्लिक करने को करे.फिर आप इस लिंक को Link Shortning services के द्वारा छोटा कर लें और छोटा करने के बाद उस लिंक को आप अपने free social networking sites जैसे Twitter और Facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दें.

आप के लिंक शेयर करने के बाद जब भो कोई उस लिंक को क्लिक करेगा तो original website पर जाने के पहले उसको एक ऐड नज़र आएगा जो कुछ सेकेण्ड के लिए ही होगा फी वो ऐड अपने आप हट जायेगा और original website ओपन हो जायेगा जिसका लिंक आप ने पोस्ट किया था.अब ये जो बिच में ऐड नज़र आया था इसी से आप की कमाई होगी ,आप के शेयर किये लिंक को जितना ज़यादा लोग देखेंगे आप की earn money online उतनी ज़यादा होगी.


Link Shortening services से पैसे कमाना आसान है लेकिन इसमें patience की ज़रूरत होती है क्यों की शुरू शुरू में कमाई उतनी नहीं होती है जितना आदमी सोचता है और शुरू में लोग ये भी नहीं समझ पाते हैं की किस तरह के link शेयर करें.आप इसमें जितना अधिक वक़्त देंगें आप को इसकी समझ उतनी जल्दी आएगी और फिर आप की कमाई बढ़ेगी.

Link Shortening services के लिए आप shorte.st को देख सकते हैं.ये एक बहुत अच्छी Link Shortening services है दुनिया बहुत सारे यूजर इसका इस्तेमाल ऑनलाइन कमाई करने के लिए करते हैं.

Affiliate Marketing ऑनलाइन कमाई का एक और तरीका

Twitter/facebook से ऑनलाइन कमाई करने एक दूसरा तरीका है Affiliate Marketing का.एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना थोडा मुश्किल है लेकिन इससे कमाई ज़यादा होती है ,अगर आप के ट्विटर पर जायदा फोलोवर हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


Affiliate Marketing क्या है

Flipkart aur Amazon जैसे ऑनलाइन सामान बेचने वाले वेबसाइट अपने Affiliate Marketing के रजिस्टर्ड user को ऐसे लिंक देते हैं जिनको क्लिक कर के लोग इन वेबसाइट तक पहुच सकते हैं और वहां से खरीददारी कर सकते हैं.एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप को ऐसे वेबसाइट को खोजना होगा जो ऑनलाइन सामान बेचता हो और एफिलिएट मार्केटिंग का आप्शन देता हो.Flipkart aur Amazon दोनों एफिलिएट मार्केटिंग का आप्शन देती हैं आप इनपर अपने Affiliate Marketing account बना लीजिये फिर वहां से आप को link मिलेगा जिसको आप अपने website,blog या twitter /facebook पर शेयर कर सकते हैं.जब कोई आप के द्वरा शेयर किये गए लिंक को क्लिक कर के इन वेबसाइट पर जाएगा और कुछ खरीदेगा तो आप को ख़रीदे गए सामन के दाम का कुछ परसेंट रुपया कमीशन के तौर पर मिलेगा ,यही आप की कमाई होगी.

अलग अलग केटेगरी के सामन पर अलग अलग कमीशन मिलता है.किसी सामान पर आप को 4 परसेंट मिलेगा तो किसी पर 2 परसेंट.तो इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.




how to make money fast,earn money online,make money online,work from home,how to earn money online,money making ideas,easy ways to make money,paid surveys,how to make extra money,how to make money from home,ways to make money from homemake money by internet,google money transfer,google ad settings,google ads sign in,adsense earnings,google ads on my website,google ad site,adsense for website,create free website for google adsense,adding google ads to my site,get google ads on my website,google adsense per click rate,adsense for publishers ,create website for google adsense,how to make adsense website.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();