अब आप railway ticket booking के साथ टेक्सी भी बुक करा सकेंगे - Hindime

अब आप railway ticket booking के साथ टेक्सी भी बुक करा सकेंगे

Share:

Indian railway में सफ़र करने वालों की सबसे बड़ी परेशानी होती है वक़्त पर station पहुचने के लिए ऑटो या टेक्सी को खोजना या बुक करना ! लेकिन अब बहुत जल्द इस समस्या से indian railway में सफ़र करने वाले लोगों को छुटकारा मिलने वाला है क्योकि irctc रेल यात्रियों को railway ticket booking के समय ही cab booking की भी सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है ! अमरीका के uber cabs कम्पनी से irctc समझौता करने वाली है अगर ये समझौता हो जाता है तो आप railway ticket booking के समय ही घर से station या station से घर जाने के लिए uber cabs को भी बुक करा सकते हैं !
irctc seat availability


Uber Cabs क्या है ?

uber cabs एक अमरीकन कंपनी है जो आपकी आइफ़ोन या एंड्रॉइड डिवाइस पर एक apps की मदद से एक निजी कैब उपलब्ध कराने की सुविधा देती है ! uber cabs एक apps आधारित टेक्सी सेवा है uber cabs की booking मोबाइल द्वारा एक apps से की जाती है ! uber cabs apps को आप google play से डाउनलोड कर सकते हैं ! uber cabs apps का इस्तेमाल करने के लिए आप के पास smart phone और उसमे internet का होना ज़रूरी है ! uber cabs आपके नजदीक मौजूद किसी भी ड्राइवर को आपकी लोकेशन तक पहुँचाती है ! uber cabs की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आप के पास कैश पैसे नहीं तो आप अपने क्रेडिट कार्ड से भी बिल का भुकतान कर सकते हैं! 
>



Keyword:-android phones, railway ticket booking,indian railway ticket booking,rail book ,online booking of indian railways,railway train booking tickets,rail ticket book,railway tiket,indian railway catering and tourism,book indian railway tickets online,indian railway irctc ticket booking,train tickets booking online,rail ticket online,railway pnr cheque,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();