What is torrent ? टोरेंट क्या है ? - Hindime

What is torrent ? टोरेंट क्या है ?

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज मै आप को टोरेंट क्या है ? के बारे में बताऊंगा.अगर आप को टोरेंट की पूरी जानकारी हिंदी में पढनी है तो आप इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढियेगा.जो लोग कंप्यूटर और इन्टरनेट पर बड़ी बड़ी फाइल को डाउनलोड करते रहते हैं वो torrent का नाम बहुत अच्छे से जानते होंगे.
इन्टरनेट से free bollywood movies, free hollywood movies जैसे बड़े बड़े फाइल को डाउनलोड करने के लिए सबसे ज़यादा टोरेंट(torrent) का इस्तेमाल होता है.लेकिन कभी आप ने ये सोचा है की ये टोरेंट(torrent) आखिर है क्या ? मुझे लगता है की बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्हों नहीं पता होगा की "टोरेंट क्या होता है ? आज मै आप को इस पोस्ट के द्वारा समझाने की कोशिश करूँगा की torrent किसे कहते हैं ?

टोरेंट क्या है ? what is torrent ?

असल में हिन्दी में टोरेंट का मतलब बौछार होता है.किसी भी torrent files को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एक torrent downloader की ज़रूरत पड़ती है उसके बाद एक ट्रेकर फाइल को डाउनलोड करना पड़ता है.


टोरेंट(torrent) कैसे काम करता है ?

जब आप इन्टरनेट से किसी फाइल को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करते हैं तो वो फाइल किसी और computer server पर upload रहती है जिसको आप इन्टरनेट के मदद से अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करते हैं.लेकिन टोरेंट(torrent) डाउनलोड में ऐसा नहीं होता है.टोरेंट फाइल किसी कंप्यूटर सर्वर पर upload नहीं रहती है, बल्कि torrent फाइल एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में डाउनलोड होती है, यानी जब आप किसी टोरेंट फाइल को डाउनलोड करते हैं तो वो किसी और कंप्यूटर से आप के कंप्यूटर में डाउनलोड होता है.
download

कंप्यूटर सर्वर पर upload किसी फाइल को जब डाउनलोड किया जाता है तो डाउनलोड स्पीड इन्टरनेट के स्पीड पर निर्भर होता है ,यानी इन्टरनेट की स्पीड जितनी ज़यादा होगी download speed भी उतनी ही ज़यादा होगी.लेकिन टोरेंट(torrent) फाइल की download speed इन्टरनेट के स्पीड पर निर्भर नहीं होता है, यानी इन्टरनेट की speed अधिक है तो टोरेंट फाइल की downloading speed बहुत कम भी हो सकती है.टोरेंट से download की speed ,torrent के Seeder or Peer पर निर्भर करता है.


टोरेंट(torrent) में Seeder or Peer किसे कहते हैं ?

Seeder का hindi में अर्थ होता है "बिज बोने वाला", वो लोग जो torrent files को torrent site पर upload करते हैं या शेयर करते हैं ,ऐसे लोग seeder कहलाते हैं.किसी torrent के जितने ज़यादा seeder होंगें और उनके इन्टरनेट की speed जितनी अच्छी होगी ,फाइल डाउनलोड होने की speed भी उतनी ही अच्छी होगी.

Peer का hindi में अर्थ होता है " सहकर्मी " और ये उन लोगों को कहा जाता है जो टोरेंट फाइल को डाउनलोड भी करते हैं और नई फाइल torrent site पर upload या शेयर भी करते हैं.

इस टोरेंट(torrent) सिस्टम में एक और तरह के लोग होते हैं जो टोरेंट फाइल को सिर्फ डाउनलोड करते हैं.वो कभी किसी तरह की फाइल टोरेंट पर upload या शेयर नहीं करते हैं और ऐसे लोगों को "Leecher" कहा जाता है! Leecher का hindi अर्थ " जोंक " होता है.



Keyword:bittorrent search engine,music download torrent,torrrent search engine,best torrent websites for movies,bittorrent movie search engine,indian movies torrent,bollywood movies torrent,movies bollywood torrent,hindi music torrent,hindi movi torrent,hinde movie torrent,indan movies torrent,bolywood movies torrent,new bollywood movies torrent,indian film torrent,bollywood latest movies torrent,movies indian torrent,full movie hindi torrent,online hindi movies watch free,Seed or Peer,bittorrent sync,utorrent plus,


2 टिप्‍पणियां:

  1. Bahut achhi jankar hai, him lagfag sab logo ne kabhi na use kiya hai lakin, iske jankaari nahi thi.

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी4/17/2022 09:18:00 pm

    What Is Torrent ? टोरेंट क्या है ? - Hindime >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    What Is Torrent ? टोरेंट क्या है ? - Hindime >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    What Is Torrent ? टोरेंट क्या है ? - Hindime >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK cA

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();