Twitter में live video फीचर का use कैसे करें - Hindime

Twitter में live video फीचर का use कैसे करें

Share:

How to livestream video on Twitter




Facebook में live video की सुविधा शुरू होने के बाद जहाँ facebook की रैंकिंग बढ़ी है वहीँ कई दुसरे social networking sites की रैकिंग बहुत तेज़ी से कम हुई है ! पिछले कुछ सालों से facebook के मुकाबले twitter कमज़ोर होता जा रहा है ! twitter के user में भारी कमी देखने को मिल रही है जब के facebook के user दिन प्रतिदिन बढ़ रहें हैं और इसका मुख्य कारण facebook में रोज़ रोज़ होने वाले नए नए बदलाव हैं जब की twitter पर पिछले कुछ सालों से कोई बड़ा बदलाव नहीं हुवा है ! twitter अपने user संख्या को बढ़ाने के लिए अब कुछ नए बदलाव कर रहा है ! twitter ने डायरेक्ट मैसेज(DM) में शब्दों की limit को बढ़ा दिया है जिसके वजह से अब twitter users को आपस में चैट करने में काफी सुविधा हो रही है ! tweet करने के दौरान अगर आप अपने tweet में कोई photo upload करते हैं तो उस photo को 140 words के limit से बाहर रखा जाता है ! अभी कुछ दिनों पहले twitter ने एक और नया बदलाव किया है ,डैरेक्ट मैसेज में आप अब बड़े और नए इमोजी का use कर सकते हैं जो देखने में बहुत आकर्षक हैं ! twitter ने अपनी शाख बचाने के लिए और users की संख्या बढ़ाने के लिए एक और बड़ा बदलाव "live video" का फीचर जोड़ा है ! "live video" फीचर के द्वारा कोई भी twitter user अपने mobile से लाइव video टेलीकास्ट कर सकता है ! live video फीचर के लिए user को अपना twitter अपडेट करना होगा ! live video फीचर android और ios दोनों तरह के smart phone user के लिए उपलब्ध है !
twitter live video

Twitter में live video फीचर का use कैसे करें 

live video फीचर का use करने से पहले आप को अपने mobile में twitter को update करना होगा ! जब आप का twitter update हो जाये तो twitter को open करें और new tweets लिखने के लिए tweets बॉक्‍स को open करें! जब आप new tweets लिखने ले लिए box open करेंगे तो वहां आपको एक विडियो केमरा का photo नज़र आएगा जिसमे live लिखा होगा और एक red mark बना हुआ नज़र आएगा ! red mark पर click करें और live video को upload कर दें ! twitter पर live होने के लिए आप को अपनी mobile location on रखनी होगी! इसके आलावा आप ये भी set कर सकते हैं की आप का live video आप के फॉलोअर्स को ही नज़र आएगा या कोई भी इस live video को देख सकता है!




Keyword:new video sharing app,new video streaming app,video streaming app android,video streaming app for android,twitter live stream app,best video streaming app for android,best video streaming app for iphone,best video streaming device,social media sites,social sites,free social networking sites,new social networking sites,social networking sites for adults,all social networks,social networking websites,online social networks,list of social networking sites,social networking sites for business,new social network sites,free social media websites,free social network sites,create a social network,social network platform,social media network sites,music social network,what are the social networking sites,twitter live video.

1 टिप्पणी:

  1. This App is the result of work of many people. I'm a businessman and I appreciate my time so I usually use to https://9spyapps.com/whatsapp-spy/ cuz it helps me to keep track of employees in my company.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();