सावधान : आपका Facebook और Twitter अकाउंट हो सकता है hack - Hindime

सावधान : आपका Facebook और Twitter अकाउंट हो सकता है hack

Share:




इन्टरनेट की दुनिया में अक्सर मालवेयर का खतरा मंडराता रहता है.जो लोग हमेशा computer और इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं वो इन्टरनेट के खतरों के बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं.लेकिन इस बार आप का Facebook और Twitter account खतरे में है और इसका कारण एक रैंजमवेयर नाम का malware है.रैंजमवेयर मालवेयर(Ransomware malware) एक फिरौती मांगने वाला वायरस है जो आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन को लॉक कर देता है फिर आपसे पैसों की मांग करता है.
ransomware

क्या है रैंजमवेयर(Ransomware)

Ransomware एक JPEG FILE के रूप में सर्कुलेट हो रहा malware है.इस JPEG File को ओपन करने के लिए जैसे ही आप इस JPEG File पर क्लिक करते हैं तो ये आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन की फाइल्स को एन्क्रिप्ट करके लॉक कर देता है और इसके बाद ये आपसे लगभग 25 हजार रुपये की मांग करता है.अब तक के जाँच में ये पाया गया है की ये रैंजमवेयर(Ransomware malware) फेसबुक मैसेंजर और ट्विटर पर.SVG एक्सटेंशन वाली इमेज फ़ाइल के रूप में लोगो के पास भेजा जा रहा है.

मालवेयर(malware)क्या होता है ?

Malware एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसे कंप्यूटर के बड़े बड़े जानकार लोग बनाते हैं जिन्हें हैकर कहा जाता है.मालवेयर प्रोग्राम बिना आप के जानकारी और कभी कभी बिना अनुमति के आप के कंप्यूटर में घुस जाता है और आप के कंप्यूटर को अपने कब्जे में ले लेता है.




ये आप के computer में किसी भी तरह के बदलाव को आप के बिना इज़ाज़त के करने में पूरी तरह से सक्षम होता है.malware कंप्यूटर के अलावा आप के मोबाइल में भी घुस सकता है और वहां से आप का कीमती डाटा चोरी कर सकता है.उदाहरण के लिए अगर आप के मोबाइल या कंप्यूटर में malware घुस जाये तो ये आप के email id और उनके पासवर्ड चोरी कर सकता है.आप के facebook और twitter के id password चोरी कर सकता है.

रैंजमवेयर(Ransomware malware)से कैसे बचें ?

रैंजमवेयर से बचने का सबसे अच्छा तरीका ये है की आप किसी भी अनजान व्यक्ति द्वार upload की गई या आप को भेजी गई किसी फोटो फाइल को ओपन करने के लिए क्लिक न करें, किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए email attechment को ओपन या डाउनलोड न करें और अगर गलती से क्लिक कर दिया और आप को शक हो गया की आप के द्वारा क्लिक किया गया फोटो आप के कंप्यूटर या मोबाइल को नुक्सान पंहुचा सकता है तो आप अपने मोबाइल का internet data या कंप्यूटर का wifi तुरंत बंद कर दें और उसके बाद अपने computer या mobile को एक बार रीस्टार्ट कर लें.

रैंजमवेयर(Ransomware malware)का मैसेज अगर एक बार आप के कंप्यूटर या स्मार्टफोन में पूरी तरह से रिसीव हो गया तो फिर इससे बचना मुश्किल है.रैंजमवेयर से छुटकारा पाने के लिए आप को अपने मोबाइल या computer को फोर्मेट करना पड़ेगा और आप का सारा कीमती डाटा भी डिलीट हो जायेगा इसलिए हमेशा अपने डाटा का backup बनाते रहें ,क्योकि कभी आप को इस तरह के तकलीफ से गुजरना पड़े तो आप का कीमती डाटा आप को दुबारा backup files के द्वारा मिल सके.
तो आप को HINDI ME BLOG का ये आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी,मोबाइल की जानकारी और मोबाइल एप्प की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.अगर आप के मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.




malware,Ransomware malware,ransomware malwarebytes,malwarebytes anti-ransomware beta download,malwarebytes anti-ransomware beta,malwarebytes ransomware,malwarebytes anti-ransomware free,how to remove ransomware,ransomware removal android,ransomware virus,ransomware removal malwarebytes,how to remove ransomware manually,ransomware examples,how to remove ransomware from windows 7,ransomware decrypt tool,how to remove ransomware from tablet,how to remove ransomware from android phone.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();