Mobile के data को डिलीट किये बिना virus हटायें - Hindime

Mobile के data को डिलीट किये बिना virus हटायें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे blog hindi me पर आप का स्वागत है.आज मै आप को MOBILE SE VIRUS KAISE DELETE KARE के बारे में बताऊंगा.हम लोग अपने एंड्राइड मोबाइल में रोजाना न जाने कितने application install करते हैं share it जैसे मोबाइल application से बहुत सारे फाइल को एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में ट्रांसफर करते हैं और इन सब के बिच कई बार इन फाइल के साथ मोबाइल में virus भी आ जाते हैं.

Actually जब किसी स्मार्टफोन में virus आ जाता है तो वायरस को डिलीट(remove virus from phone) करने के लिए mobile factory reset करना पड़ता है या किसी virus remover application का इस्तेमाल करना पड़ता है.फेक्टरी रिसेट करने से मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है.लेकिन बहुत कम लोगो को मालूम है की मोबाइल से virus को डिलीट करने का एक और तरीका है जिसमे mobile data delete नहीं होता है.


mobilevirus

कैसे पता करें मोबाइल में वायरस है

जब किसी मोबाइल या smartphone में वायरस आता है तो उसकी पहचान ये है की मोबाइल में आप को ऐसे-ऐसे application नज़र आने लगेंगे जिनको आप ने download या install नहीं किया था और जब आप इन एप्प को uninstall करने की कोशिश करेंगे तो ये आप के मोबाइल से डिलीट नहीं हो पाते हैं.

ये हानिकारक मोबाइल एप आप के मोबाइल में सेव डाटा,जिनमे आप के निजी फोटोग्राफ्स या विडियो भी हो सकते हैं ,को दुसरो के पास भेज देते हैं इसलिए इनको मोबाइल फ़ोन से डिलीट करना ज़रूरी होता है.


Mobile से वायरस डिलीट करने का अनोखा ट्रिक


  • सबसे पहले आप अपने mobile में safe mode को ऑन करें.किसी भी एंड्राइड मोबाइल में सेफ मोड ऑन(safe mode on android)करने के लिए पहले मोबाइल को switch off कर दें.उसके बाद दुबारा mobile power button को दबा कर रखें और जैसे ही mobile का नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगे तुरंत power button को छोड़ के वॉल्यूम डाउन बटन को दबाएं और तब तक दबाकर रखें जब तक mobile restart ना हो जाये.
  • अब जैसे ही आप का mobile restart होगा आपको मोबाइल के बायीं ओर सेफ मोड का विकल्प दिखाई देगा,उसको क्लिक करें.
  • जब आप का smartphone सेफ मोड में ऑन हो जाये तो Settings को क्लिक करें और फिर application के ऑप्शन में जाएं और वहां Downloaded को क्लिक करें.
  • Downloaded को क्लिक करने के बाद आप के सामने mobile में install सारे application की एक list नज़र आएगी इसमें आप ध्यान से देखे शायद कोई ऐसा application आप को नज़र आ जाये जिसको आप ने download और install नहीं किया था.
  • अगर ऐसा कोई application आप को नज़र आ जाये तो उसको तुरंत uninstall कर दें क्यों की वो वायरस हो सकता है.इस पूरी प्रक्रिया को करने के बाद भी यदि वह application uninstall ना हुआ हो तो फिर से Settings में जाएँ और वहाँ से Security के ऑप्शन को क्लिक करें एवं उसके बाद Device Administrators में जाकर उस application को deactivate कर दें.
  • डीएक्टिवेट करने के बाद आप को एक बार और बैक हो के Settings और उसके बाद Downloaded को क्लिक करें और फिर application list से उस हानिकारक application को खोज के एक बार और Uninstall करें,इस बार वो application आप के मोबाइल से हमेशा के लिए delete हो जायेगा.

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की MOBILE SE VIRUS KAISE DELETE KARE.अगर आप के मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल एप की जानकारी के लिए hindime ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना न भूलें.



remove virus from android phone,virus warning on android phone,how to remove malware from android phone,android virus removal tool,how to remove virus from android mobile using pc,how to remove fbi virus from android phone,how to remove fbi virus without safe mode,how to remove virus from android phone manually,how to remove virus from android mobile using pc,safe mode in windows 10,safe mode on android,safe mode samsung s7,virus remover,remove virus from phone,phone virus remover,clean virus,phone virus scan,delete virus,virus deleter,clear virus,antivirus removal,virus app,removal of virus,virus cleaner for phone,clean virus app,remove virus pc,mobile virus delete,phone virus detector,mobile virus scanner download,antivirus clean,virus delete software,virus free app,online mobile scan for virus,mobile virus cleaner free download,apps for viruses.

3 टिप्‍पणियां:

  1. The microwave in a microwave generates microwaves - these are short wavelength electromagnetic waves that measure between 3 feet and a millimeter

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी4/17/2022 09:18:00 pm

    Mobile के Data को डिलीट किये बिना Virus हटायें - Hindime >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Mobile के Data को डिलीट किये बिना Virus हटायें - Hindime >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Mobile के Data को डिलीट किये बिना Virus हटायें - Hindime >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK n0

    जवाब देंहटाएं
  3. बेनामी4/17/2022 09:19:00 pm

    Mobile के Data को डिलीट किये बिना Virus हटायें - Hindime >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Mobile के Data को डिलीट किये बिना Virus हटायें - Hindime >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Mobile के Data को डिलीट किये बिना Virus हटायें - Hindime >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK xX

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();