Jio के happy new year offer और welcome offer ऑफर में क्या अंतर है - Hindime

Jio के happy new year offer और welcome offer ऑफर में क्या अंतर है

Share:

क्या jio का नया "happy new year offer" पुराने "welcome offer" से अलग है ?

1 december 2016 को jio के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने reliance jio 4g users के लिए एक नए प्लान का एलान किया है जिसका नाम है "happy new year offer" ये offer भी लगभग jio के पुराने welcome offer के जैसा ही है.jio happy new year offer के तहत reliance jio 4g users को 31 मार्च तक फ्री अनलिमिटेड डाटा,volte call,videos और wifi(unlimited wireless high speed internet) की सुविधा मिलेगी.

jio sim card



Jio happy new year offer में क्या मिलेगा आप को ?

jio के पुराने welcome offer में user को एक दिन में 4 gb 4g internet की सुविधा मिलती थी और जब ये लिमिट खत्म हो जाती थी तो internet की speed घट के 125 kbps हो जाती थी.लेकिन jio के नए happy new year offer में थोडा सा बदलाव किया गया है.Happy new year offer में हाई स्पीड इन्टरनेट यानी के 4g internet की लिमिट को घटा के रोज का 1GB कर दिया गया है.यानी के jio user एक दिन में सिर्फ 1GB 4G डाटा का use कर सकते हैं और जब ये 1GB की लिमिट खत्म हो जाएगी तो internet की speed 125 kbs की हो जाएगी.


दुबारा 4G speed के लिए jio user को दुसरे दिन तक इंतज़ार करना पड़ेगा.Reliance jio के मुताबिक jio user एक दिन में औसतन 1GB data का इस्तेमाल रोज़ करते हैं इसलिए नए happy new year offer में internet की लिमिट को कम कर दिया गया है. लेकिन कुछ ऐसे jio user भी हैं जो रोज़ 1GB से ज़यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं इसलिए jio ने ऐसे ग्राहकों के लिए एक विकल्प रखा है जिसके द्वारा रोज़ 1GB से ज़यादा 4G डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.फ्री ऑफर के दौरान जिन यूजर को 4G इन्टरनेट का ज़यादा इस्तेमाल करना होगा उनके लिए दो अलग अलग internet data pack jio ने लॉन्च किया है.


51 रुपये का Jio 4G इन्टरनेट डाटा पैक(Jio 4G internet data pack)

51 रुपये के इस 4G इन्टरनेट डाटा पैक का इस्तेमाल jio के सारे user कर सकते हैं.इस 4G इन्टरनेट डाटा पैक में user को 1 GB 4G इन्टरनेट डाटा दिया जायेगा जो सिर्फ एक दिन के लिए बैध होगा.यानी के अगर आप 51 रुपये का 4G इन्टरनेट डाटा पैक अपने मोबाइल में डलवाते हैं तो इस से मिले 1 GB 4G इन्टरनेट डाटा का इस्तेमाल आप अगले 24 घंटे तक कर सकते हैं.




301 रुपये का Jio 4G इन्टरनेट डाटा पैक(Jio 4G internet data pack)

Jio के दुसरे 4G इन्टरनेट डाटा पैक में आप को 6GB 4G इन्टरनेट डाटा मिलेगा और इसकी validity 28 दिन की होगी.इस इन्टरनेट डाटा पैक की सबसे अच्छी बात ये है की ये उस वक़्त एक्टिवेट होगा जब आप का रोज़ का हाई स्पीड इन्टरनेट लिमिट खत्म हो जायेगा और तब तक एक्टीवेट रहेगा जब तक आप का दूसरा दिन का फ्री हाई स्पीड इन्टरनेट(free high speed internet) शुरू न हो जाये.


आईये इसको एक उदाहरण के द्वारा समझते है : मान लीजिये की आज सुबह 6 बजे आप ने jio 4g internet का इस्तेमाल करना शुरू किया और शाम के 5 बजे तक आप की फ्री हाई स्पीड इन्टरनेट की लिमिट खत्म हो गई यानी के आप ने रोज़ फ्री मिलने वाला 1gb internet का पूरा इस्तेमाल कर लिया.अब अगर आप ने 301 रुपये का 4G इन्टरनेट डाटा पैक डलवा रखा है तो ये अपने आप एक्टीवेट हो जायेगा और अगले दिन सुबह 6 बजे तक एक्टीवेट रहेगा और जैसे ही दुसरे दिन सुबह का 6 बजेगा आप का 301 रुपये का 4G इन्टरनेट डाटा पैक अपने आप बंद हो जायेगा और आप का रोज़ का 1GB फ्री 4g डाटा शुरू हो जायेगा.







Keyword: unlimited 4g internet service,best sim card for internet usage,airtel 4g speed,unlimited 4g internet providers,best sim card for 3g internet,jio 4g voice,unlimited 4g broadband internet,unlimited 4g lte internet,jio 4g voice for iphone,jio 4g recharge,jio 4g speed test,reliance jio 4g sim,jio sim online booking,jio 4g voice call,happy new year cards,reliance jio wifi plans,reliance jio 4g in chennai,reliance jio 4g settings,reliance jio 4g settings,reliance jio coverage,reliance jio for iphone,airtel iphone offer,reliance jio helpline number,reliance jio launch,4g launch in india by reliance,about reliance 4g,4g sim india,reliance jio 4g apn settings,reliance jio 4g coverage,reliance jio 4g handset,reliance jio 4g plans,reliance jio 4g tariff plans,4g lte,volte phones,lg volte phone,lte modem,lte phones,volte capable phones,lte network,volte devices,mobile lte,4g lte t mobile,
lte mobile phones,volte call,volte smartphones,lte mobile phone,lte cdma,volte capable handsets,lte mobile broadband,lte only phones,lte feature phone,phones that support 4g lte,

8 टिप्‍पणियां:

  1. Jio is the best network in India .
    But some signal failures.
    Needs to improve. apart that JIO is the best network in India.

    जवाब देंहटाएं
  2. Your post contains all the ingredients of an ideal post. I liked it so much. Extend your happiness via Showbox for Pc .

    जवाब देंहटाएं
  3. Thanks! For sharing your views regarding this topic. I really enjoyed your post.

    जवाब देंहटाएं
  4. bohot accha hai bhai aapka article..
    dhanyawad...

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();