Computer Me Screenshot Kaise Lete Hai In Hindi | HP Laptop Me Screenshot Kaise Le - Hindime

Computer Me Screenshot Kaise Lete Hai In Hindi | HP Laptop Me Screenshot Kaise Le

Share:
pc screenshot

Hindime.co Blog के इस पोस्ट में मै आज आप को बताऊंगा की screenshot kya hota hai or screenshot kyo liya jata hai? Smartphone ,Computer या Laptop जैसे डिवाइस के Screen का फोटो लेना Screenshot कहलाता है.जो लोग Computer और Mobile का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए Screenshot एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है.Screenshot के द्वारा बहुत सारे समस्यायों का सामाधान हो जाता है.अगर आप एक कंप्यूटर यूजर हैं या मोबाइल यूजर हैं तो आप को पता होना चाहिए की स्क्रीन शॉट कैसे लिया जाता है.

Screenshot Kyo Liya Jata Hai

मान लीजिये आप के Computer में कोई एरर आ गया या किसी तरह की कोई परेशानी हो गई या फिर आप अपने Computer पर कोई काम कर रहें हैं और उसको पूरा कैसे करें आप के समझ में नहीं आ रहा है तो आप उसका स्क्रीन शॉट ले के अपने किसी दोस्त या कंप्यूटर के जानकार को भेज सकते हैं जिसको देख के सामने वाला इंसान आप के समस्या का समाधान आप को बता सकता है.इसके अलावा अगर आप कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे हैं और उसका काम को फोटो के रूप में कहीं अपलोड या शेयर करना चाहते हैं तो आप स्क्रीन शॉट के द्वारा कर सकते हैं.


Mobile Me Screenshot Kaise Le

Mobile में स्क्रीन शॉट लेने के कई तरीके हैं.कई मोबाइल में screenshot लेने के लिए एक वर्चुल बटन होता है जिसको आप स्क्रीन के ड्राप डाउन मेनू में देख सकते हैं.कई दुसरे mobile में power button और volume button को एक साथ दबा के स्क्रीन शॉट लिया जाता है.Redmi जैसे मोबाइल में अगर आप अपने हाथो की तीन उँगलियाँ एक साथ स्क्रीन पर ऊपर से निचे की तरफ करेंगें तो स्क्रीन शॉट मिल जायेगा.

Computer Me Screenshot Kaise Lete Hai





PC Me Screenshot Kaise Lete Hain-Microsoft Window Computer में Print Screen बटन होता है जिसको दबाकर आप पुरे डेस्कटॉप का स्क्रीन शॉट ले सकते हैं.Print Screen button computer keyboard में दाहिने तरफ सब से ऊपर होता है.स्क्रीन शॉट लेने के बाद आप को अपने Computer में Paint को Open करना होगा.Paint Open करने के लिए पहले Start Button को दबाएँ ,उसके बाद All Programs और फिर Accessories अब आप को Paint का विकल्प नज़र आएगा उसको click कर दें.


जब आप के Computer Screen पर Paint Software Open हो जाये तो उसमे Ctrl + V एक साथ दबा दें.अब आप ने Print Screen बटन दबा के जो स्क्रीन शॉट लिया था नज़र आने लगेगा. आप चाहें तो पुरे स्क्रीन शॉट को save कर सकते हैं और अगर आप किसी खास हिस्से को Save करना चाहते हैं तो उसको अपने हिसाब से Cut कर के Save कर लें.लगभग सारे विंडो आधारित कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट लेने की यही प्रक्रिया होती है.

तो मुझे उम्मीद है की आप को computer me screenshot kaise lete hai in hindi,hp laptop me screenshot kaise le और laptop me screenshot lene की ये जानकारी समझ आ गई होगी और ये जानकारी आप को पसंद भी आई होगी.अगर आप के मन में कोई सवाल हो या आप को कोई बात समझ नहीं आई हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं.





1 टिप्पणी:

  1. Thanks for sharing great information if you are looking for Ecommerce android apps Pune, iOS ecommerce apps, Ecommerce website Pune, Android ecommerce apps then visit now Ecommerce android apps Pune, iOS ecommerce apps

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();