बिना आधार कार्ड के अब आप का mobile number बंद हो जायेगा - Hindime

बिना आधार कार्ड के अब आप का mobile number बंद हो जायेगा

Share:
आधार कार्ड

आधार कार्ड धीरे धीरे हमारे देश में पहचान साबित करने का सबसे जरूरी प्रमाण पत्र बन गे है ! bank account खुलवाना हो या राशन कार्ड बनवाना हो , passport बनवाना हो या हेल्थ कार्ड बनवाना हो ,हर जगह अब आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है ! अब तो PAN कार्ड के लिए भी आधार ज़रूरी हो गया है !



mobile number आधार कार्ड से जुड़ेगा 

भारत सरकार की नई घोषणा के अनुसार सरकार देशभर के नागरिकों के मोबाइल को आधार से जोड़ने जा रही है ! सरकार चाहती है की भविष में मोबाइल नंबर के जरिए हर व्यक्ति की जानकारी मिल सके ! mobile number को आधार से जोड़ने की आखरी तारीख 31 दिसम्बर २०१७ है !


mobile number को aadhaar card से कैसे जोड़ें 

 सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी के कर्मचारी घर-घर जाकर मोबाइल को बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा आधार कार्ड से mobile को लिंक करने का काम करेंगे ! परिवार के सारे सदस्यों के आधाए कार्ड को मोबाइल से लिंक करने के लिए अलग अलग mobile number की ज़रूरत नहीं पड़ेगी ! बल्कि एक ही number से घर के सारे आधार कार्ड लिंक हो जायेंगे ! इस पूरी प्रक्रिया के लिए 25 रूपये शुल्क लिया जायेगा !
दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों को पहले ही नोटिस भेज दिया है जिसमे कहा गया है की "सभी उपभोक्ताओं के mobile number को 6 फरवरी 2018 तक आधार नंबर से जोड़ दिया जाये ! इसके बाद उन सारे mobile number को बंद कर दिया जायेगा जो आधार नंबर से नहीं जुड़े होंगें !


आने वाले वक़्त में aadhaar card और number एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा अपनी पहचान जाहिर करने का ! इसलिए अगर आप ने अभी तक अपना आधार नहीं बनवाया है तो जल्द से जल्द बनवा लें !

4 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();