Pc ke liye software kaha se download kare | computer ke liye software #2020 - Hindime

Pc ke liye software kaha se download kare | computer ke liye software #2020

Share:




क्या आप एक कंप्यूटर यूजर हैं? क्या आप को अपने कंप्यूटर के लिए फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है?आज मै आप को ऐसे TOP 3 WEBSITE के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप अपने कंप्यूटर के लिए best pc tools free dowload कर सकते हैं.वैसे तो इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारी ऐसे वेबसाइट हैं जहाँ से आप free software download कर सकते हैं.लेकिन आज मै आप को तीन ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप हर तरह के free software download कर सकते हैं.तो चलिए देखते हैं pc ke liye software kaha se download kare और computer ke software kaise download kare.

Software Kaya Hota Hai

सबसे पहले तो आप ये जान लें की सॉफ्टवेयर क्या होता है?कंप्यूटर में किसी काम को आसानी से पूरा करने के लिए जिस टूल्स का उपयोग किया जाता है उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं.सॉफ्टवेयर एक प्रोग्राम होता है जिसे सॉफ्टवेयर डेवलपर कोडिंग के द्वारा बनाते हैं और फिर इनका उपयोग कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर में करते हैं.उदाहरण के लिए अगर आप अपने कंप्यूटर में विडियो प्ले करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को एक मीडिया प्लेयर जैसे सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ेगी.इसी प्रकार अलग अलग काम के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है.

Pc ke liye software kaha se download kare

वैसे तो अगर आप गूगल पर सर्च करेंगें तो आप को हजारों ऐसी वेबसाइट मिल जाएँगी जहाँ से आप computer ke software डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन समस्या ये है की आप कैसे इस बात पर भरोसा करेंगें की आप जिस वेबसाइट से फ्री कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे हैं वहां से आप के कंप्यूटर में वाइरस या दुसरे हानिकारक प्रोग्राम डाउनलोड नहीं होंगें?इसलिए इन्टरनेट की दुनिया में मौजूद किसी भी वेबसाइट से कंप्यूटर के लिए फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करनी चाहिए.

इन्टरनेट की दुनिया में जहाँ बहुत सारे फेक वेबसाइट हैं वही रियल वेबसाइट भी हैं बस आप को इनकी जानकारी होनी चाहिए.आज मै आप को top 3 website के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं.इन वेबसाइट पर दुनिया भर के कंप्यूटर यूजर सबसे अधिक भरोसा करते हैं और यहाँ से सबसे अधिक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये जाते हैं.


Computer Software Download Karne Ke Top Website

1. Filehippo.Com: मेरी लिस्ट में जो पहला वेबसाइट है उसका नाम है filehippo.ये एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप को सभी तरह के प्रमुख सॉफ्टवेयर Freeware मिल जायेंगे चाहे वो एंटी वायरस हो या कोई मीडिया प्लेयर या फिर कोई रजिस्ट्री क्लीनर या फिर कोई वेब या इन्टरनेट ब्राउसर.इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये है की आप डाउनलोड को बिच में पॉज कर सकते हैं और फिर बाद में डाउनलोड को वहीँ से शुरू कर सकते हैं जहाँ आप ने पॉज किया था.

इस वेबसाइट की सब से ख़ास बात ये है की इस वेबसाइट पर किसी सॉफ्टवेयर को खोजने में ज़यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है क्यों की अलग अलग श्रेणियों में सॉफ्टवेयर का वर्गीकरण किया हुआ है जिससे आप बहुत आसानी से अपनी जरुरत का सॉफ्टवेयर खोज सकते हैं और उसको डाउनलोड कर सकते हैं.दुनिया भर में सबसे ज़यादा कंप्यूटर यूजर इस वेबसाइट का उपयोग pc tools download करने के लिए करते हैं.इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप निचे दिए लिंक को क्लिक करें.




filehippo.com
free software download

2. Filehorse.Com: मेरी इस लिस्ट में जो दूसरी वेबसाइट है उसका नाम है filehorse.ये वेबसाइट देखने में बिलकुल फाइलहिप्पो जैसे लगती है लेकिन इसमें और Filehippo में एक बहुत बड़ा फर्क है.इस वेबसाइट की download links Resumable नहीं है.यानि आप फाइल डाउनलोड करते हुए बिच में पॉज नहीं कर सकते.अगर डाउनलोड करने के बिच में किसी तरह की कोई समस्या आ जाये जैसे इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाये तो आप को दुबारा शुरू से डाउनलोड करना पड़ेगा.जब की filehippo में आप डाउनलोड को बिच में पॉज या रोक सकते हैं.

आप को इस वेबसाइट पर भी बहुत सारे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड के लिए मिल जायेगें.आप अपनी ज़रूरत के pc tools को यहाँ से अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं.दुनिया भर में कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए सॉफ्टवेयर इस वेबसाइट से खूब डाउनलोड करते हैं.अगर आप इस वेबसाइट को देखना चाहते हैं तो इस साइट का लिंक निचे दिया गया है.




www.filehorse.com
Top 3 site
3. Majorgeeks.Com: मेरी इस लिस्ट में जो तीसरी वेबसाइट है उसका नाम है Majorgeeks.इस वेबसाइट पर हज़ारों की संख्या में free software उपलब्ध हैं.pc tools download करने के लिए ये एक बहुत अच्छी वेबसाइट है.इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये है की इस पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर बहुत जल्दी जल्दी अपडेट होते हैं इसलिए यहाँ से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना बहुत अच्छा रहता है.

इस वेबसाइट पर उपलब्ध ज़यादातर computer ke software के लिंक उनके मूल वेबसाइट से लिए गए होते हैं इसलिए किसी भी सॉफ्टवेयर में वाइरस या दुसरे हानिकारक प्रोग्राम होने की संभावना नहीं होती है.फ्री कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आप इस वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं.दुनिया भर के कंप्यूटर यूजर के बिच ये वेबसाइट बहुत लोकप्रिय है.इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप निचे दिए लिंक को क्लिक करें.
www.majorgeeks.com




computer ke software

HINDI ME ब्लॉग का ये पोस्ट "Pc ke liye software kaha se download kare | computer ke liye software" आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.आप बिना किसी परेशानी के ऊपर दिए वेबसाइट से अपने Computer Ke Software डाउनलोड कर सकते हैं.इन वेबसाइट पर दिए गए Computer Ke Software उपयोग करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर पढने के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();