रिलायंस जियो डीटीएच , 90 दिनों तक सर्विस फ्री - Hindime

रिलायंस जियो डीटीएच , 90 दिनों तक सर्विस फ्री

Share:



रिलायंस जियो सिम कार्ड के बाद अब भारतीय बाजार में रिलायंस jio dth धमाका करने को तैयार है! हालांकि अभी reliance company ने आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं की है ! फिर भी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस जल्द ही dth की दुनिया में कदम रखने जा रही है!

तीन महीने तक फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं jio dth

कहा ये जा रहा है कि jio dth सर्विस 90 दिनों के लिए free रहेगी! यानी के jio dth users को करीब 3 महीने तक jio dth सेवा के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा !


जो मीडिया रिपोर्ट आ रही हैं उनके अनुसार jio dth सेट टॉप बॉक्स जियो ब्रॉडब्रैंड कनेक्टीविटी के साथ काम करेगा जो कि users को 1gbps की speed देगा ! users को jio dth booking online की सुविधा भी मिलेगी !





कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();