स्मार्टफोन में अलग अलग कॉन्टैक्ट के लिए अलग अलग रिंगटोन सेट करें
आज मै आप को एक ऐसा mobile tricks बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने स्मार्टफोन में अलग अलग कॉन्टैक्ट के लिए या अलग अलग दिन के लिए अलग अलग रिंग टोन सेट कर सकते हैं ! यानी जब भी कॉल आएगा आप के फोन पर हर बार नई रिंगटोन बजेगी !
अलग-अलग कॉन्टैक्ट के लिए अलग अलग रिंगटोन
सबसे पहले आप अपने smartphone में गूगल प्ले से RandTune: Ringtone Randomizer नाम के app को डाउनलोड और इंस्टाल कर लें ! इसी app के मदद से आप अपने फ़ोन में अलग अलग ringtone set कर सकते हैं ! ये app गूगल प्ले पर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है और इसका साइज लगभग 14 mb है !- Blogger mobile apps द्वारा ब्लॉग पर नए पोस्ट लिखें
- Android mobile से डाटा डिलीट करने का सुरक्षित तरीका
RandTune: Ringtone Randomizer कैसे काम करता है
इस app के द्वारा आप अलग-अलग कॉन्टैक्ट पर अलग-अलग रिंगटोन सेट कर सकते हैं ! इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल में एक बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है ! आप जिस audio file को रिंगटोन के लिए सेट करेंगे उसका सेव लोकेशन बाद में मत बदलें ! जैसे आप ने अपने फ़ोन के इंटर्नल मेमोरी में सेव किसी mp3 songs को रिंगटोन के लिए सेट किया और बाद में उस mp3 songs को इंटर्नल मेमोरी से हटा के एक्सटर्नल मेमोरी में सेव कर दिया तो वो mp3 song रिंगटोन से अपने आप हट जायेगा !Ringtone Randomizer से क्या क्या कर सकते हैं
- इस apps को इस्तेमाल करने के लिए आप के मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड v4.0.3 Ice Cream Sandwich या इससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए !
- इस एप्लीकेशन के मदद से आप हर दिन के लिए अलग अलग रिंगटोन सेट कर सकते हैं !
- आप अगर चाहें तो अपने पसंद के गानों का प्ले लिस्ट बना सकते हैं !
- इसमें एक और खास बात है आप इस app में कॉल के साथ message ringtone और अलार्म के लिए भी नई नई और अलग अलग रिंगटोन सेट कर सकते हैं !
Click here for download
ringtones free,ringtone maker,message ringtone,text ringtones,
Post a Comment