Jio 4g Internet Speed को दुगना करने का तरीका - Hindime

Jio 4g Internet Speed को दुगना करने का तरीका

Share:




नमस्कार दोस्तों आज मै आप को jio ke internet ki speed kaise badhaye के बारे में बताऊंगा.रिलायंस जिओ ने जब से भारत में अपना कदम रखा है ,भारत के टेलीकाम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है.बहुत कम रेट में High Speed Internet Data उपलब्ध कराया रिलायंस जिओ ने अपने यूजर को.Free calling की सुविधा अलग से है Reliance Jio नेटवर्क में जिसका लाभ Jio Users खूब उठा रहें है.


Reliance jio का दावा है की उसकी Internet speed बाकी सारे टेलीकाम कम्पनियाँ से ज़यादा है.इस दावे पर Airtel और Idea ने आपत्ति दर्ज कराइ थी.हालाँकि Reliance jio के 4g internet speed उतनी fast नहीं है जितना कम्पनी ने दावा किया था.यहाँ मै आप को एक बात और बताना चाहूँगा की शुरुवाती दौर में जिओ की स्पीड बहुत अच्छी थी लेकिन जैसे जैसे यूजर बढ़ते गए जिओ इन्टरनेट स्पीड कम होती गई.

jio 4g internet speed

Mobile Internet Speed को बढ़ाने का तरीका

आज मै आप को एक ऐसा छोटा सा ट्रिक बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आप अपने reliance jio 4g internet speed को बढ़ा सकते हैं.इस ट्रिक में आप को अपने mobile setting के mobile apn(access point name) setting में थोडा बदलाव करना पड़ेगा,इसलिए आप पहले अपने mobile apn का बैकअप ज़रूर रख लेना.




APN Settings For Jio 4G

सबसे पहले अपने mobile setting को ओपन करें और फिर सेलुलर नेटवर्क्स या 'सिम कार्ड्स और फिर मोबाइल नेटवर्क' को open करें.अब आपको apn(access point name) लिखा नज़र आएगा उसको ओपन करें,इसी सेटिंग में हम थोडा सा बदलाव करेंगें जिससे जिओ की स्पीड पहले से अधिक हो जायेगा.

mobile apn

APN Open करने के बाद आप को यहाँ पर jio4g लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.आप जैसे ही jio4g को क्लिक करेंगे एक new window open होगा जिसमे बहुत सारे आप्शन आप को नज़र आयेंगे जैसे ,APN Name ,Proxy ,MMS Port ,Port ,Username ,Password और Authentication type आदी.

mobile apn

अब आप को इन्हीं आप्शन में कुछ बदलाव करने हैं लेकिन पहले आप अपने इस mobile apn का backup ज़रूर ले लें.बैकअप लेने के बाद आप निचे दिए गए डिटेल को अपने mobile apn को edit कर के इंट्री कर दें.APN Backup लेने के लिए आप इसका स्क्रीन शॉट ले सकते हैं या किसी कागज़ पर लिख कर सकते हैं.


सर्वर : www.google.com
Authentic Type: None
APN type: Default
Bearer: LTE

उपरोक्त सारे बदलाव करने के बाद Mobile APN को सेव कर दें और अपने smartphone को restart कर लें.मोबाइल रीस्टार्ट करने के बाद आप के mobile की internet speed fast हो जाएगी.APN के डाटा को बदलने के बाद अगर आप के मोबाइल में किसी तरह की कोई परेशानी आये तो आप अपने mobile apn(access point name)  को दुबारा एडिट कर के पहले जैसा बना लें और सेव करने के बाद अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर लें.मैंने इस MOBILE TRICK को कर के देखा है और ये काम करता है.अगर आप APN को ठीक तरह से एडिट करेंगें तो मुझे यकीं है की आप के मोबाइल में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी.APN को ठीक से अगर आप एडिट नहीं करेंगें तो आप के मोबाइल में इन्टरनेट काम करना बंद कर देगा,लेकिन जब आप यूज़ दुबारा पहले के जैसे एडिट कर के सेव कर देंगें तो समस्या ख़त्म हो जाएगी.इसलिए आप समस्या न घबराएँ.


Mobile APN (access point name) का backup कैसे बनाते हैं

APN Backup के लिए किसी App या Software की कोई ज़रूरत नहीं है.आप अपने MOBILE APN को Edit करने से पहले उसका Screen Shot ले लें या आप जिस जिस option में बदलाव करना चाहते हैं उसको एक डायरी में नोट कर लें ताकि बाद में ज़रूरत पड़ने पर आप वहां से देख के दुबारा उनको APN में Type और Save कर सकें.

तो दोस्तों आप को Mobile Ki Internet Speed Kaise Fast Karen की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Jio Ke Internet Ki Speed Kaise Badhaye को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी HINDI ME पढने के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




mobile antivirus,mobile setting,3g access point,4g access point,access point mobile,apn for all network,jio apn settings android,reliance jio 4g apn settings

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (23-05-2017) को
    मैया तो पाला करे, रविकर श्रवण कुमार; चर्चामंच 2635
    पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. This is a topic which is near to my heart... Cheers! Where are your contact details though?

    Jio TV App

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();