WhatsApp खोले बिना मैसेज पढ़ें - hindime - Hindime

WhatsApp खोले बिना मैसेज पढ़ें - hindime

Share:



आज कल शायद ही कोई ऐसा Mobile user होगा जो व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल नही करता हो,यूज़र्स के WhatsApp में रोज़ बहुत सारे मैसेज आते हैं जिन्हें यूज़र्स के दोस्त या रिश्तेदार भेजते रहते हैं,कुछ व्हाट्सएप्प यूज़र्स तो इतने सारे ग्रुप में Activate रहते हैं कि उनके पास रोज़ हज़ारों मैसेज आते हैं.
वैसे तो WhatsApp में यूज़र्स की सुविधा के लिए रोज़ New updates आ रहे हैं जिनके मदद से यूज़र्स के बहुत सारे काम दिन प्रतिदिन आसान होते जा रहें हैं. अगर आप व्हाट्सएप्प को और easy ,convenient और useful बनाना चाहते हैं तो आप Third party app का इस्तेमाल कर सकते हैं.Third party app के इस्तेमाल से व्हाट्स एप में और भी बहुत सारे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं.आज मैं आप को एक ऐसे ही Third party app के बारे में बताऊंगा जिसके use से आप अपने Last Seen को Hyde कर सकते है, किसी दोस्त ,रिश्तेदार या पहचान वाले द्वारा भेजे गए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं,WhatsApp को बिना open किये आप मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं. आप अगर चाहें तो व्हाट्सएप्प पर आए मैसेज को सीधे अपने मोबाइल के lock screen पर देख सकते है और बिना Mobile lock खोले Chat Heads की मदद से मैसेज को पढ़ भी सकते है.



Dashdow Third party app का इस्तेमाल कैसे करें


  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से Dashdow नाम की ऐप को Download and install कर लें.


  • जब Dashdow एप डाउनलोड और इंस्टाल हो जाये तो उसको open करें, अब आप को वहां  Notification Access लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
  • Notification Access के option को क्लिक करने के बाद सेटिंग को क्लिक करें, अब आप को Dashdow का आइकॉन नज़र आएगा,उसपर टिक कर दें.
  • इतना सब करने के बाद आपको व्हाट्सएप के सारे Notification chat Heads पर नज़र आने लगेंगे.
WHATSAPP पर बोलकर हिंदी में टाईप करें अपना मैसेज - hindime
HOW TO REPLY TO INDIVIDUAL MESSAGES IN WHATSAPP GROUPS - hindime

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();