Computer mouse के मजेदार ट्रिक -hindime - Hindime

Computer mouse के मजेदार ट्रिक -hindime

Share:



दोस्तों आज hindime.co के इस पोस्ट में हम बात करेंगे computer mouse के बारे में. माउस कंप्यूटर का एक सबसे ज़रूरी हार्डवेयर है इसके बिना कंप्यूटर पर काम करना लगभग नामुमकिन है. कंप्यूटर माउस में दो बटन होते हैं जिनका use सबसे ज़यादा होता है. एक बटन Left side में होता है और Second button right side में होता है इसके अलावा माउस में एक स्‍क्रॉल व्हील भी होता है दोनों बटन के बिच में, बहुत कम कंप्यूटर यूजर इस बात को जानते हैं की स्‍क्रॉल व्हील सिर्फ एक स्क्रालर ही नही होता है बल्कि ये एक बटन की तरह भी काम करता है.
mouse tricks

Computer mouse tricks

Shift Key and Mouse Click - यह माउस कि एक बहुत Simple trick हैं, किसी Text editor program में या किसी वेब पेज पर आप सभी टेक्‍स्‍ट को या उनके किसी एक हिस्‍से को Shift key और माउस क्लिक से सिलेक्‍ट कर सकते हैं.
फाइल या फोल्डर को PASSWORD PROTECTED कैसे करते हैं - HINDIME
Select with double and triple click - अगर आप किसी वेब पेज या Word document में सिर्फ एक वर्ड को सिलेक्ट करना चाहते हैं तो उपसर माउस द्वारा डबल क्लिक करे वो वर्ड सेलेक्ट हो जायेगा.अगर आप किसी एक वाक्य को सेलेक्ट करना चाहते हैं तो Ctrl के साथ माउस क्लिक करने वहां तक कर्सर ले जाएँ जहाँ तक आप वाक्य को सेलेक्ट करना चाहते हैं और अगर आप पुरा Paragraph सेलेक्ट करना कहते हैं तो Paragraph के अन्दर कहीं भी तेज़ी से Triple click करे,पूरा पैराग्राफ सेलेक्ट हो जायेगा.
कंप्यूटर में C DRIVE होता है ,A और B DRIVE क्यों नहीं होता है-hindime

Scroll wheel tricks

scrool wheel - अगर आप अपने वेब ब्राउसर में सर्फिंग कर रहें है और आपको किसी लिंक को एक नये टैब में खोलना है तो उस लिंक पे माउस कर्सर ले जा कर स्‍क्रॉल व्हील से क्लिक करें. आप के द्वारा क्लिक किया गया लिंक एक new tab में open हो जायेगा. कोरल ड्रा जैसे सॉफ्टवेयर में काम करने के लिए यह तीसरा क्लिक काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इस Scroll wheel को हैन्ड टुल की तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है.
COMPUTER LOCK करने का एक मज़ेदार ट्रीक - hindime
Zoom In and Zoom Out - माउस croll wheel से Word document या वेब पेज को zoom in या zoom out किया जा सकता है. इसके लिए Ctrl बटन को दबा के रखें और फिर zoom in करने के लिए माउस स्‍क्रॉल अप और zoom out के लिए स्‍क्रॉल डाउन करें.


HOW TO USE THE MATH INPUT PANEL ON COMPUTER

दोस्तों ये पोस्ट आप को कैसा लगा, हमें कमेंट कर के ज़रूर बताये.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();