jio mobile चाहिए तो तैयार रहिये - Hindime

jio mobile चाहिए तो तैयार रहिये

Share:


अगर आप को भी रिलायंस का jio mobile चाहिए तो तैयार रहिये. वैसे तो jio mobile की बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ कुछ ही यूजर्स कर पाएंगे. आम users को 24 अगस्त तक इंतज़ार करना होगा फोन की Pre-booking करने के लिए. अगर आप भी इस mobile फोन को बुक करना चाहते हैं आप 24 अगस्त को अपने लिए फ़ोन बुक कर सकते हैं.

jio mobile की प्री-बुकिंग कैसे और कहाँ से होगी

जिओ मोबाइल की प्री-बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी. अगर आप Online jio phone की बुकिंग करना चाहते हैं तो आप my jio app के द्वारा कर सकते हैं. हालांकि, तब तक New updates के लिए Jio.com site पर Keep Me Posted पर क्लिक कर के अपना  रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर आप एक Shopkeeper or businessman हैं और आप को एक से ज़यादा mobile चाहिए तो आप को अपना पैन या GSTN नंबर देना होगा और आप को यह भी बताना होगा की आपको कितनी यूनिट्स चाहिए. इस जिओ 4जी फीचर फ़ोन के लिए आप को 1500 रुपये चुकाने होंगे जिसे कम्पनी 3 साल बाद आप को वापस कर देगी.
jio mobile


jio mobile के क्या होंगे फायदे

जिओ मोबाइल की सबसे अच्छी बात ये है की इस मोबाइल फ़ोन में users को Lifetime Voice Calling Free मिलेगा. यूजर्स को सिर्फ डाटा के ही पैसे देने होंगे या रिचार्ज कराना होगा. jio mobile वॉयस कमांड पर चलेगा,यानी आप इस मोबाइल फ़ोन में Voice commands के जरिए कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं. इस Voice command feature के जरिए आप Apps, messages, calls and Phone settings को आसानी से Control कर सकते हैं.इस mobile की एक और अच्छी बात ये है की इसको आप अपने टीवी से जोड़ सकते हैं और इस mobile में jio cinema apps भी चलेगा.memory card लगाने के लिए स्लॉट होगा और इस मोबाइल में वीजीए रियर कैमरा भी होगा. इन सब के आलावा इस मोबाइल में SOS फीचर भी उपलब्ध होगा जिसे की-पैड पर 5 दबाकर एक्टिवेट किया जा सकता है.





कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();