1500 रुपये में jio mobile phone की बुकिंग शुरू हो गई - hindime - Hindime

1500 रुपये में jio mobile phone की बुकिंग शुरू हो गई - hindime

Share:



Jio 4g mobile की आज से अधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई, मुकेश अम्बानी ने jio mobile phone लॉन्च करने की घोषणा कर के हिंदुस्तान के आम आदमी के सस्ते मोबाइल और इंटरनेट के सपनो को पूरा करने की उम्मीद जगा दी है. रिलायंस कंपनी के अधिकारिक घोषणा के अनुसार 24 अगस्त शाम 5 बजे से रिलायंस jio mobile फ़ोन की बुकिंग शुरू हो जाएगी. अगर आप भी रिलायंस जियो mobile phone बुक करने की सोच रहे हैं तो आज शाम को कोशिश कर सकते है.
jio mobile phone

jio mobile phone बुकिंग से पहले की तैयारी

reliance jio mobile phone अगर आप बुक करना चाहते हैं तो आप को पहले से कुछ तैयारी कर के रखनी होगी ताकि बुकिंग के वक़्त किसी तरह की कोई परेशानी न हो या बुकिंग करने में देर न हो। रिलायंस कंपनी के अनुसार सीमित मात्रा में ही jio mobile की बुकिंग स्वीकार की जाएगी. रिलायंस कंपनी के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मोबाइल की बुकिंग और डिलेवरी होगी.
jio mobile phone
  • reliance jio mobile phone की बुकिंग जिओ के अधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है. इसके अलावा आप jio mobile phone की बुकिंग अपने मोबाइल में इंसटाल my jio app के द्वारा भी कर सकते हैं।
  • Jio 4g mobile बुक करने से पहले अपने mobile या laptop की चार्ज ज़रूर कर लें.
  • रिलायंस जियो मोबाइल फ़ोन की बुकिंग से पहले आप अपने परिवार के उनलोगों के नाम लिख ले जिनके लिए mobile phone बुक करना चाहते हैं.
  • जिओ मोबाइल बुक करने से पहले अपने शहर का पिन कोड भी लिख के रख लें.
  • फ़ोन बुकिंग के वक़्त आप पैमेंट कैसे करेंगे इस बात को पहले से सुनिश्चित कर लें, अगर आप debit card या credit card से पैमेंट करना चाहते हैं तो पहले से जांच ले कि आप के bank account में पैसा या क्रेडिट है कि नही.
  • jio mobile phone बुकिंग के वक़्त अगर आप payment के लिए किसी Digital wallet का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो उस Digital wallet में बैलेंस है कि नही इस बात की जांच कर लें अगर Balance नही है तो उसमें बैलेंस डलवा लें.
  • जिओ फ़ोन के बुकिंग में payment के लिए सबसे अच्छा और fast option रिलायंस मनी होगा,अगर आप Reliance Money App का इस्तेमाल करते हैं तो अपने एकाउंट में Balance डाल के रखें और बुकिंग के दौरान पेमेंट करने के लिए इसी का इस्तेमाल करें.

1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (26-08-2017) को "क्रोध को दुश्मन मत बनाओ" (चर्चा अंक 2708) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    गणेश चतुर्थी की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();