ट्रेनों के AC कोच में कंबल की सुविधा बन्द होगी - hindime - Hindime

ट्रेनों के AC कोच में कंबल की सुविधा बन्द होगी - hindime

Share:



indian railways बहुत जल्द ही कुछ ट्रेनों के AC Coach में कंबल देना बंद कर सकती है. यह निर्णय Ministry of Railways ने लिया है और इसका कारण नियंत्रक लेखा जनरल (CAG) के द्वारा स्वच्छता को लेकर की गई आलोचना को बताया जा रहा है.


ट्रेन के एसी कोच में कंबल देना बंद करने के बाद ट्रेन के अंदर का तापमान लगभग 24 °C temperature पर संतुलित रखने की कोशिश की जाएगी.हलाकि 24 °C temperature के कारण कुछ यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
indian railways

कंबल की सुविधा बंद होने के कारण

कम्बलो की साफ़ सफाई रेलवे के लिए एक महँगा और मुश्किल भरा काम होता जा रहा है. indian railways बेडरोल्स को साफ करने के लिए 55 रुपये देती जबकि यात्रियों से इसके लिए सिर्फ 22 रुपये लिए जाते हैं.


रेलवे में इस्तेमाल होने वाले कंबल को हर एक या दो महीनों पर धोया जाना ज़रूरी है, लेकिन इस नियम का पालन नहीं हो पाता है जिसके परिणाम स्वरूप रेलवे को कई तरह की शिकायतों का सामना करना पड़ता है.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();