फाइल या फोल्डर को Password Protected कैसे करते हैं How To Protect File With Password - Hindime

फाइल या फोल्डर को Password Protected कैसे करते हैं How To Protect File With Password

Share:




आज के इस पोस्ट में मै आप को How To Protect File With Password के बारे में बताऊंगा.अगर आप अपने कंप्यूटर में Password Protect Files बनाना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए है.तो चलिए देखते हैं How To Protect a File With Password.अगर आप के कंप्यूटर में महत्वपूर्ण फाइल है तो आप उसको Password Protect Files में बदल सकते हैं.

अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो .RAR OR .ZIP FILE के बारे में ज़रूर जानते होंगें.आज कल लगभग हर कंप्यूटर यूजर Rar Zip Files का इस्तेमाल करता है. क्या आप को पता है की RAR या ZIP ज़िप फाइल को आप पासवर्ड द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं. यानी बिना पासवर्ड के आप के आलावा कोई दूसरा उस फाइल या फोल्डर को खोल नहीं सकता है.Hindi Me के इस Post में हम ये सीखेंगे की किसी Rar Zip Files को Password Protected कैसे करते हैं?
kaisekare

WinRAR सॉफ्टवेयर इंस्टाल करें

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में RAR ZIP FILE सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.WIN RAR सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक को क्लिक करें.WIN RAR Software को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल सर्च का भी सहारा ले सकते हैं.वैसे इन्टरनेट की दुनिया में आप को ऐसे बहुत सारे फ्री सॉफ्टवेयर आप को मिल जायेंगें जिनको आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.


How To Protect File With Password

कंप्यूटर के किसी भी फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करने के लिए सबसे आसान तरीका है की आप उस फाइल या फोल्डर को ZIP OR RAR FILE में बदल लें और उसे पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना लें.कंप्यूटर में किसी भी फाइल को लॉक करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं लेकिन मै आज जो तरीका आप को बता रहा हूँ इसके मदद से आप फाइल लॉक कर सकते हैं और साथ ही साथ फाइल का साइज़ भी कम हो जाता है.

आप जिस फोल्डर को RAR OR ZIP FILE में बदलना चाहते हैं उसपर माउस कर्सर ले जा के राईट क्लिक करें और फिर खुले हुवे विकल्पों में से "Add To Archive" को क्लिक कर दें.उसके बाद Advance Menu में जाकर "Set Password" को क्लिक करें और फिर आप अपने पसंद का एक Strong Password Type कर के Ok बटन दबा दें.




.rar or .zip file

Ok बटन को दबाने के बाद आप के द्वारा सेलेक्ट किया गया फोल्डर RAR फाइल मैं बदल जायेगा और Password Protected भी हो जायेगा.आपका डाटा इस फोल्डर के अंदर सुरक्षित हो चुका है.अब कोई भी यूजर इस फोल्डर को बिना पासवर्ड के Open नहीं कर सकता है.इस Password Protect Files को सिर्फ आप ही खोल सकते हैं आप के अलावा और कोई नहीं खोल सकता है.

तो आप को How To Protect File With Password Or How To Protect a File With Password की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में How To Protect File With Password Or How To Protect a File With Password को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.



1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (26-08-2017) को "क्रोध को दुश्मन मत बनाओ" (चर्चा अंक 2708) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    गणेश चतुर्थी की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();