BlogSpot Blog Ka Full Backup Kaise Banaye - Hindime

BlogSpot Blog Ka Full Backup Kaise Banaye

Share:
अगर आप का Blog Google के Blogger प्लेटफार्म पर है तो आप को नियमित रूप से अपने ब्लॉग का बैकअप बनाते रहना चाहिए.क्या आप अपने ब्लॉग का बैकअप बनाते हैं? अगर आप का जवाब नहीं है तो आज से अपने ब्लॉगर ब्लॉग का बैकअप बनाना शुरू कर दीजिये.किसी भी ब्लॉगर के लिए उसके ब्लॉग का बैकअप बनाना बहुत ज़रूरी होता है.




BLOG BACKUP क्यों ज़रूरी है

ब्लॉग का बैकअप एक ब्लॉगर की जमा पूंजी जैसी होती है.मान लीजिये किसी कारण वश कभी आपकी कोई पोस्ट या पूरे ब्लोग में कोई समस्या आ जाती है तो आप आसानी से अपने Backup File के मदद से अपने ब्लॉग को कुछ ही मिनटों में ठीक कर सकते हैं.अगर आप ने अपने ब्लॉग का बैकअप नहीं बना रखा है तो आप की वर्षों की मेहनत बर्बाद हो जाएगी और आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल से हाथ धो बैठेंगें.एक बात और मै यहाँ बताना चाहूँगा की जब Backup File के द्वारा जब किसी ब्लॉग को Restore किया जाता है तो उसके कमेन्ट भी Restore हो जाते हैं इसलिए ब्लॉग का बैकअप बनाना ज़रूरी होता है.

BLOG KA BACKUP KAISE BANAYE

किसी भी Blogger Blog का बैकअप लेना और फिर उससे Blog Restore करना बहुत आसान है. ये सारा काम सिर्फ कुछ क्लिक का है.ब्लॉग का बैकअप लेने से पहले आप अपने कंप्यूटर में एक Directory or folder बना लें, जैसे की “My Blog Backup”, अगर आप के पास एक से अधिक ब्लोग हैं तो इस फोल्डर के अंदर आप अपने हर ब्लॉग के लिये Sub Folder बना सकते हैं.

Blog Backup बनाने की प्रक्रिया

ब्लॉग का बैकअप लेने के लिये सबसे पहले अपने PC Browser में Blogger.com को Open करें और Login करें. उसके बाद Left Sidebar में Setting को क्लिक करें और फिर Other के विकल्प को क्लिक करें.आसानी से समझने के लिए आप निचे दिए गए स्क्रीन शॉट को देखें.
Kaise Banaye
जैसे ही आप Other को क्लिक करेंगे दाहिने तरफ के पैनल में आप को सबसे ऊपर Backup Content लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.



BLOG KA BACKUP
जब आप Backup Content को क्लिक करेंगे तो एक New Popup Window Open होगा जिसमे Save To Your Computer लिखा होगा, उसको क्लिक करें और फिर आप ने अपने कंप्यूटर में जो फोल्डर बना रखा था उसको सेलेक्ट करें और बैकअप फाइल को उसमे Save कर दें.

KAISE BANAYE
इस तरह आप का ब्लॉग का बैकअप तैयार हो गया है इसका इस्तेमाल आप कभी भी अपने ब्लॉग को रिस्टोर करने में कर सकते हैं.अगर कभी आप के ब्लॉग या ब्लॉग टेम्पलेट में किसी तरह की कोई परेशानी आती है और आप का ब्लॉग बंद हो जाता है तो आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग बैकअप फाइल के मदद से अपने ब्लॉग को ठीक कर सकते हैं.

मुझे उम्मीद है की आप BLOG KA BACKUP KAISE BANATE HAIN के बारे में समझ गए होंगें.अगर आप के मन में BLOG KA BACKUP KAISE BANAYE को लेकर कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी HINDIME पढने के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.



6 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (29-09-2017) को
    "अब सौंप दिया है" (चर्चा अंक 2742)
    पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन हास्य अभिनेता महमूद अली और विश्व हृदय दिवस - ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं
  3. आप दोनों का बहुत बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  4. बेनामी9/29/2017 09:44:00 pm

    भाई आप ने बहुत अच्छी और कम की जानकारी डी है.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. अगर आप लोग ये जानना चाहते है Blog Meaning In Hindi तो आप लोग हमारे पोस्ट को पढ़ सकते है।

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();