एक क्लिक में ईमेल भेजने वाले की लोकेशन पता करें hindime - Hindime

एक क्लिक में ईमेल भेजने वाले की लोकेशन पता करें hindime

Share:



एंड्राइड मोबाइल के आने से दुनिया में जीमेल सबसे ज़यादा इस्तेमाल होने वाला ईमेल एड्रेस साईट बन गया है. किसी भी एंड्राइड मोबाइल को इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास gmail account होना ज़रूरी है बिना Gmail Account के Android mobile user अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से किसी तरह का कोई app download and install नहीं कर सकता है. इसलिए दोस्तों आज के वक़्त मे ई-मेल के लिए ज्यादातर यूजर्स गूगल मेल का इस्तेमाल करते हैं.

इस तरीके Location track करें

दोस्तों कई बार आप के पास ऐसे ईमेल आते होंगें जिनके भेजने वाले की लोकेशन आप चाहते होंगें. आज हम एक ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसके द्वारा आप email sender के लोकेशन को जान सकते हैं. किसी भी email sender के लोकेशन को जानने के संभावित दो तरीके होते है.
  • पहला तरीका IP address trace करके
  • दूसरा फेसबुक की मदद से पता लगाना

Ip address से Location track करने का तरीका

अगर आप आईपी एड्रेस के जरिए किसी मेल को भेजने वाले की लोकेशन पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले उस ईमेल को खोलें. अब दाहिने तरफ टाइम के बगल में दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद SHOW ORIGINAL को क्लिक करें.
अब एक नया टैब खुलेगा जिसमे ईमेल की पूरी जानकारी होगी. किसने भेजा है ,किसको भेजा है ,जिसने भेजा है उसकी आईपी एड्रेस. जब आप को आईपी एड्रेस मिल जाये तो उसको कॉपी कर लें. अब आप अपने कंप्यूटर ब्राउसर में एक new window open करें और उसमे google.com को खोले और ip address location को सर्च करें.


सर्च परिणाम आने के बाद IP Location Finder - Geolocation के वेबसाइट को open करें और उसके सर्च बार में कॉपी किये गए आई पी अद्द्रेस को पेस्ट कर के सर्च बटन या keyboard पर इंटर बटन को दबा दें. अब आप ईमेल भेजने वाले का लोकेशन और यदि कंपनी है, तो कंपनी का नाम पता चल जाएगा.

फेसबुक की मदद से लोकेशन कैसे ट्रेक करें-

ईमेल सेंडर की लोकेशन पता करने का एक तरीका है फेसबुक भी है. आप जिस email id के बारे में जानकारी चाहते हैं उसको कॉपी कर लें. अपने pc/laptop के ब्राउसर में फेसबुक खोलें और उसके सर्च बार में कॉपी किया गया ईमेल id को पेस्ट कर के इंटर बटन दबा दें. अगर email भेजने वाले ने उसी ई-मेल आईडी से फेसबुक आईडी बनाई होगी या उस आईडी से किसी कंपनी का पेज या ग्रुप फेसबुक पर मौजूद होगा तो आपके सामने उससे जुड़ी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
"WEB OF TRUST" बहुत काम का एक्सटेंशन है

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();