सबसे अलग नज़र आएगा आप का फेसबुक प्रोफाइल : Facebook Tricks - Hindime

सबसे अलग नज़र आएगा आप का फेसबुक प्रोफाइल : Facebook Tricks

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को FB PROFILE के बारे में कुछ बहुत मजेदार जानकारी दूंगा.अगर आप हमेशा कुछ अलग करना या दूसरों से अलग नज़र आना चाहते हैं तो ज़ाहिर सी बात है ये जूनून आप के Social profile में भी झलकता होगा और अगर ऐसा नहीं है तो आज मै आप को कुछ तरीके बताऊंगा जिससे आपका facebook जैसा Social profile पेज दूसरों के मुक़ाबले अलग दिखेगा.


फेसबुक के Color or theme को नहीं बदला जा सकता है. Facebook user अपना Profile picture बदल सकते हैं या फिर Page cover photo को बदल सकते हैं और ये दोनों बाते All facebook users को पता है. दूसरों से अलग नज़र आने का एक-दो और तरीका है जिनके इस्तेमाल से आप का Profile page आप के दोस्तों के Profile page से अलग नज़र आएगा.


अलग फॉण्ट में status messages पोस्ट करें

दोस्तों एक वेबसाइट है जिसके मदद से आप अपने status messages के font हैं. आप इस वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में open करें, टेक्स्ट बॉक्स में अपना Message type करें और फिर Convert button को दबा दें. निचे कम से कम १० तरह के font में आप का मैसेज लिखा नज़र आएगा, आप को जो अच्छा लगे कॉपी कर के अपने फेसबुक में पेस्ट कर दीजिये. आप इस वेबसाइट से किसी भी text font को बदल के उसका इस्तेमाल Facebook chat में भी कर सकते हैं. बदले हुवे फॉण्ट को देख के आप के दोस्त सोचने और आप से पूछने पर मजबूर हो जायेंगे की "आप ने ये कैसे किया".
hack

Animated Emoji - अलग फॉण्ट में मैसेज करने के आलावा और भी बहुत कुछ है इस वेबसाइट पर जिनके इस्तेमाल से आप अपने दोस्तों को चौका सकते हैं. इस वेबसाइट पर Animated Emoji हैं जिन्हें आप अपने Facebook profile or messenger पर शेयर कर सकते हैं.




facebook Animated

Talking Smileys- इस वेबसाइट पर बोलने वाली Smileys हैं जिन्हें आप फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.


Talking Smileys
Facebook Text Art - फेसबुक की दुनिया का सबसे प्रचलित आर्ट है ये.इस वेबसाइट पर बहुत सारे Text Art दिए गए हैं जिन्हें आप यहाँ से फेसबुक पर copy paste कर सकते हैं.
Facebook Text Art
Facebook Emoji Art - इस वेबसाइट पर आप को बहुत सारे Emoji Art के कोड भी मिल जायेंगे जिन्हें आप यहाँ से copy paste कर सकते हैं अपने फेसबुक प्रोफाइल पर.
Facebook Emoji Art

तो दोस्तों आप को hindime ब्लॉग का ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में profile page design को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी ,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




profile page design,facebook ads,facebook analytics,facebook for business,facebook grid tool,facebook image sizes,facebook marketing,facebook profile picture size,facebook quotes in hindi,facebook chalu karna hai.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();