क्या आप जानते हैं की आप के फेसबुक प्रोफाइल को कौन बार बार देखता है-hindime - Hindime

क्या आप जानते हैं की आप के फेसबुक प्रोफाइल को कौन बार बार देखता है-hindime

Share:

Facebook profile visitors tracker




दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की दुनिया में सबसे ज़यादा सोशल मीडिया साइट फेसबुक का इस्तेमाल किया जाता है.फेसबुक दुनिया भर में काफी पॉपुलर है और इसलिए इसके यूजर भी बहुत ज़यादा हैं.facebook users इसे Personal and Professional दोनों ही तरीके से उपयोग करते हैं.


कई बार यूजर के दिमाग में यह सवाल आता है कि उसकी फेसबुक प्रोफाइल को कौन-कौन लोग चैक करते हैं.इस तरह के सवाल जब लोगों के दिमाग में आते हैं तो उनके मन में इस बात की उत्सुकता जगती है की काश वो इस बात की जानकारी ले पाते की कौन कौन चोरी चुपके उनके प्रोफाइल को रोज़ देखता या सर्च करता है.

profile visitors tracker
दोस्तों hindime.co के इस पोस्ट के द्वारा आज हम आप को बताएँगे की आप के जानकारी के बिना या आप को बिना बताए फेसबुक पर कौन कौन आप के प्रोफाइल को सर्च करता है या देखता है. दोस्तों एक बात का ध्यान रखना की ये तरीका सिर्फ Google chrome browser में ही काम करेगा.

आप की फेसबुक प्रोफाइल कौन-कौन लोग चैक करते हैं

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Google chrome browser open करें और उसके बाद google.com को खोलें.जब google.com खुल जाये तो उसके सर्च बार में Flatbook extensions लिख के इंटर बटन दबा दें.अब आप के सामने गूगल का सर्च रिजल्ट नज़र आएगा उसमे आप पहले रिजल्ट को क्लिक करें.
facebook profile visitors tracker
अब आप के सामने Flatbook extensions open हो जायेगा.अब आप add to chrome बटन को क्लिक कर के एक्सटेंशन को अपने ब्राउसर में जोड़ या इनस्टॉल कर लें.
facebook profile visitors tracker
हो गया आप का काम खत्म,अब आप Flatbook extensions के मदद से ये जान सकते हैं की कौन कौन आप के प्रोफाइल को हमेशा देखता है.profile visitors को क्लिक करके आप recent profile visitors की लिस्ट या नाम देख सकते हैं.इसके आलावा इस एक्सटेंशन की एक और खास बात ये है की आप इसके द्वारा ये भी जान सकते हैं की आप को किस किस ने अपने दोस्तों की लिस्ट से बाहर कर दिया है यानी आप उन लोगों के नाम भी देख सकते हैं जिन्होंने आप को unfriend कर दिया है.



profile visitors,facebook profile visitors tracker,Read a different news feeds,Viral news suggestions inside your feed,facebook marketplace,facebook ads,facebook adverts manager,facebook analytics,facebook analytics tools,free facebook analytics report,facebook banner size,facebook grid tool,facebook ad text limit,facebook profile picture size,facebook quotes,facebook quotes in hindi,

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();