Facebook पर दोस्तों के साथ कैसे शेयर करें रियल टाइम लोकेशन- Real Time Live Location Share - Hindime

Facebook पर दोस्तों के साथ कैसे शेयर करें रियल टाइम लोकेशन- Real Time Live Location Share

Share:



फेसबुक एक ऐसा Social media platform है जिसकी लोकप्रियता दिनों दिनों बढती जा रही है. फेसबुक के लोकप्रिय होने के पीछे सबसे बड़ा कारण इसका दिनों दिन बेहतर होना या नई नई सुविधाओ का रोज़ इसमें जुड़ना है. वक़्त और users की सुविधा के अनुसार फेसबुक अपने app और वेबसाइट को हमेशा अपडेट करता रहता है. हमेशा अपडेट होने के कारण facebook users को हमेशा नई सुविधाए मिलती रहती हैं.
 Real Time Live Location Share


FB ACCOUNT DELETE करने का तरीका-HINDIME
फेसबुक मैसेंजर भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में सबसे ज़यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Chatting app है. वैसे फेसबुक मैसेंजर पर users को बहुत सारे फ़ीचर्स मिलते हैं, जैसे Video calling, photo filters आदि, लेकिन अब इस मैसेंजर पर यूजर को Location sharing feature भी मिलेगा. Popular Social Media Platform Facebook पर users अपनी Real Time Live Location Share कर सकते हैं. अगर आप घर से दूर कहीं गए हैं और अपनी लोकेशन किसी दोस्त या रिश्तेदार को बताना चाहते हैं तो आप फेसबुक मैसेंजर के द्वारा बता सकते हैं. मुसीबत में फंसे इंसान के लिए Real Time Live Location Share का फ़ीचर बहुत उपयोगी हो सकता है.



Real Time Live Location Share करने का तरीका

गूगल प्ले से अपने मोबाइल में फेसबुक मैसेंजर को डाउनलोड और इनस्टॉल करें. अगर आप के मोबाइल फेसबुक मैसेंजर पहले से डाउनलोड और इंस्टाल है तो उसको अपडेट कर लें क्योकि Real Time Live Location Share सिर्फ नए app में सपोर्ट करता है. ध्यान रहे कि ऐप के Old version में यह फीचर नहीं मिलेगा.
क्या आप जानते हैं की आप के फेसबुक प्रोफाइल को कौन बार बार देखता है-HINDIME
डाउनलोड करने के बाद app को अपने मोबाइल में open करें और जिस दोस्त या रिश्तेदार के साथ आपको अपनी Location share करनी है, उसके साथ conversation में जाएं. Conversation box or chat box में ऊपर की तरफ तीन डॉट का आइकॉन दिखाई देगा उसको क्लिक करें. जब आप Three dot icon को क्लिक करेंगे तो आप को कई another option नज़र आयेंगे, जिनमें से एक विकल्प लोकेशन का होगा. आप उस लोकेशन के ऑप्शन को क्लिक करें.
Real Time Live Location Share

लोकेशन को क्लिक करते ही आपके Mobile screen पर गूगल मैप पॉप अप खुल जायेगा. खुला हुवा मैप आप की लाइव लोकेशन है, अब आप Share live location पर क्लिक कर अपनी लोकेशन अपने दोस्त या रिश्तेदार के साथ शेयर कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();