Mobile Screen को कंप्यूटर पर कैसे देखें - Hindime

Mobile Screen को कंप्यूटर पर कैसे देखें

Share:




HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की आप अपने Mobile Screen Ko Computer Pr Kaise Dekhen.क्या आप अपने मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर पर देखना चाहते हैं या अपने मोबाइल स्क्रीन को laptop पर शेयर करना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए है.

अलग अलग मोबाइल यूजर को अलग अलग कारणों से अपने मोबाइल को कंप्यूटर पर देखने की ज़रूरत पड़ती है.उदाहरण के लिए अगर आप ब्लॉग लिखते हैं और उसमे mobile screen शॉट की ज़रूरत पड़ती है तो आप पहले अपने मोबाइल में screen shot लेते हैं उसके बाद उसको किसी और तरीके से अपने pc/laptop में भेजते हैं और फिर अपने blog में या site में उसका use करते हैं.अगर आप भी यही तरीका इस्तेमाल करते हैं तो इसमें बहुत वक़्त बर्बाद होता होगा आप को और झमेला भी बहुत लगता होगा. आज मै आप को एक बेहतरीन और आसान तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल के screen shot को सीधा अपने pc/laptop के द्वारा ले सकते हैं.

Mobile Screen को Pc/Laptop Screen पर देखने का तरीका

तो चलिए देखते हैं Mobile Screen Ko Computer Pr Kaise Dekhen का तरीका.सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Screen Stream Mirroring Free. इस एप्प को आप अपने smartphone में डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लें.जब apps इनस्टॉल हो जाये तो उसको open करें.

Screen Stream

जब आप एप्प को खोलेंगे तो सबसे ऊपर local streaming के section में web browsers लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें. अब आप के सामने एक नया window खुलेगा जिसमे एक web address होगा http;//000.0.0.0000.screen कुछ इस तरह का ,उस वेब address को आप अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउसर के addressbar में टाइप कर के ओके दबा दें.
Screen Stream

जैसे ही आप web address को टाइप कर के ओके करेंगे आप का mobile screen आप के कंप्यूटर के वेब ब्राउसर में नज़र आने लगेगा. आप अपने मोबाइल को जैसे इस्तेमाल करेंगे वो आप के pc/laptop screen पर नज़र आएगा.इस तरह आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल स्क्रीन के किसी भी हिस्से या वक़्त का screen shot अपने कंप्यूटर द्वारा ले सकते हैं. इस पोस्ट में इस्तेमाल किये गए स्क्रीन शॉट को मैंने इसी तरह से लिया है.

Mobile Video को Pc/Laptop Screen पर कैसे देखें

आप अगर अपने मोबाइल के किसी विडियो को pc/laptop screen पर देखना चाहते हैं तो इस app के द्वरा ये भी संभव है. इसके लिए आप पहले अपने मोबाइल में एप्प को ओपन करें और फिर सबसे ऊपर local streaming के section में web browsers के निचे media players लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.अब आप के सामने एक नया window खुलेगा जिसमे एक web address होगा http;//000.0.0.0000.screen कुछ इस तरह का.

Screen Stream




वेब address को आप अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउसर के address bar में टाइप कर के ओके दबा दें, आप के मोबाइल का विडियो आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर चलना शुरू हो जायेगा.तो इस तरह आप अपने मोबाइल स्क्रीन को अपने कंप्यूटर और laptop में बहुत आसानी से देख सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();