जियो मोबाइल के बारे में उड़ने वाली अफवाहों का वाइरल सच -hindime - Hindime

जियो मोबाइल के बारे में उड़ने वाली अफवाहों का वाइरल सच -hindime

Share:


reliance jio mobile phone की Online pre booking 24 अगस्त को शुरू हुई थी. वेबसाइट पर अधिक दबाव के कारण कम्पनी को सिर्फ दो दिनों बाद ही jio mobile phone की बुकिंग बंद करनी पड़ी थी.जियो मोबाइल की Online Booking My Jio App और जियो के वेबसाइट द्वारा करने की सुविधा दी गई थी.jio mobile booking देश भर में लाखों लोगों ने किया है.फोन की बुकिंग से पहले ही लोगों के बीच reliance jio mobile phone को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था और इसी उत्साह के बीच में बहुत सारे Confusion और भ्रम थे जो अभी भी बने हुवे हैं. दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम दो ऐसे Confusion को दूर करने की कोशिश करेंगे जिसकी चर्चा या अफवाह सबसे ज़यादा है.
jio mobile phone

Dual sim support

jio mobile phone के बारे में बहुत सारे वेबसाइट पर कहा जा रहा है की ये jio mobile phone Dual sim support करेगा. मै आप को साफ़ साफ़ बता दूँ की Jio Mobile Phone Single VoLTE Support Phone होगा और इसके अलावा कोई दूसरा सिम इसमें सपोर्ट नहीं करेगा. इस मोबाइल फ़ोन में सिर्फ Reliance Jio SIM ही काम करेगा.अगर आप किसी और ऑपरेटर के सिम को इस मोबाइल में लगाने की सोच रहे हैं तो भूल जाइये.
1500 रुपये में JIO MOBILE PHONE की बुकिंग शुरू हो गई - HINDIME

jio mobile phone में hotspot नहीं होगा

जियो मोबाइल के बारे में दूसरा बसे बड़ा अफवाह इसमें hotspot को लेकर है.लेकिन jio website के अनुसार इस मोबाइल में हॉटस्पॉट की सुविधा उपलब्ध नही होगा.WiFi hotspot एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा smartphone users अपने mobile internet का इस्तेमाल कंप्यूटर,लैपटॉप या दुसरे मोबाइल पर करते हैं.


फाइल या फोल्डर को PASSWORD PROTECTED कैसे करते हैं - HINDIME

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();