WhatsApp की मदद से Internet की बचत कैसे करें- Hindi Me - Hindime

WhatsApp की मदद से Internet की बचत कैसे करें- Hindi Me

Share:




HINDI ME BLOG के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की आप अपने Mobile Internet Data Ki Bachat Kaie Kare? दोस्तों आज हम बात करेंगे अपने मोबाइल इन्टरनेट डाटा को बचाने के बारे में.आज कल लगभग सब के मोबाइल में Whatsapp ज़रूर इंस्टाल रहता है और आप यकीं नहीं करेंगे की व्हाट्सएप सबसे ज़यादा Internet Data का इस्तेमाल करता है.व्हाट्सएप के द्वारा सबसे ज़यादा इन्टरनेट का खर्च मोबाइल में होता है.अगर आप चाहें तो व्हाट्सएप के कुछ सेटिंग को बदल कर अपने Mobile Internet Data को बचा सकते हैं.


WhatsApp की मदद से Internet की बचत कैसे करें

दोस्तों आप व्हाट्सएप के Auto Download Setting को बंद कर के अपने मोबाइल के इन्टरनेट को बचा सकते हैं.जब कोई आप को व्हाट्सएप पर कोई Photo, Video, Audio या किसी तरह का Attachments भेजता है तो वो आप के व्हाट्सएप से मोबाइल में आटोमेटिक डाउनलोड हो जाता है.आप जिस विडियो को देखना नहीं चाहते हैं या जिस फोटो को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं वो सारे फाइल्स आटोमेटिक डाउनलोड हो जाते हैं और आप के मोबाइल इन्टरनेट डाटा को खत्म कर देते हैं.अगर किस तरह से Automatically डाउनलोड के आप्शन को बंद कर दिया जाये तो बिना मतलब के फाइल और फोल्डर डाउनलोड नहीं होंगे और इस तरह आप के मोबाइल का इन्टरनेट डाटा भी बचेगा.


Automatic Download कैसे बंद किया जाता है




Automatic Download को बंद करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें और फिर ऊपर कोने में नज़र आ रहे तीन डॉट को क्लिक करें. अब सेटिंग को क्लिक करें. इसके बाद Data Usage को क्लिक करें.Data Usage को क्लिक करने के बाद आप को मीडिया ऑटो डाउनलोड लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
Bachat Kaie Kare

Media Auto Download को क्लिक करने के बाद आप को 3 विकल्प नज़र आयेंगे जिसमे से आप को First Option : When Using Mobile Data को क्लिक करना है जैसे ही आप पहले आप्शन को क्लिक करेंगे आप के सामने चार और आप्शन नज़र आने लगेंगे.
Kaie Kare?
अगर आप चाहते हैं की बिना आप के परमिशन के आप के मोबाइल में व्हाट्सएप से कोई भी विडियो,फोटो या कोई और फाइल डाउनलोड न हो तो आप इन चारों आप्शन के आगे बने बॉक्स को उन चेक कर दें और अगर आप चाहते हैं की फोटो,विडियो या कुछ और अपने आप हमेशा डाउनलोड हो जाये तो आप अपने पसंद के विकल्प के आगे बने बॉक्स में टिक कर दें.इस तरह आप ये सुनिश्चित कर सकते हैं की आप के whatsapp पर आने वाला डाटा आप के मोबाइल में आटोमेटिक डाउनलोड और सेव होगा की नहीं.अगर आप को लगता है की आप के व्हाट्सएप पर अधिकतर बिना काम के फोटो और विडियो आते हैं तो आप फोटो और विडियो के आटोमेटिक डाउनलोड के आप्शन को बंद कर सकते हैं.

तो मुझे उम्मीद है की आप को मेरे द्वारा दी गई ये जानकारी "Mobile Internet Data Ki Bachat Kaie Kare?" पसंद आई होगी.अगर आप के मन में Mobile Internet Data Ki Bachat Kaie Kare? या WhatsApp की मदद से Internet की बचत कैसे करें को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

internet data usage,internet data plans,internet data card,internet data monitor,internet data center idc,internet data providers,internet data tracker,internet data usage monitor,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();