मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने का तरीका- Hindi Me - Hindime

मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने का तरीका- Hindi Me

Share:


Link Aadhar Card Mobile Number-आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें "आधार कार्ड को सिम से कैसे लिंक करे?"के बारे में.आने वाले वक़्त में aadhaar card के बिना बहुत सारे काम रुक जायेंगे.सरकार के सारे योजनाओ का लाभ उठाने के लिए नागरिकों के पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है क्यों की सरकार धीरे धीरे aadhaar card को हर काम के लिए अनिवार्य कर रही है.इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुवे सरकार ने मोबाइल सिम कार्ड लेने या इस्तेमाल करने के लिए आधार कार्ड को ज़रूरी कर दिया है. अब हर Indian citizens को अपने मोबाइल नम्बर से आधार नंबर को जोड़ना mandatory हो गया है अगर किसी ने अपने मोबाइल नंबर को आधार से नहीं जोड़ा तो आने वाले वक़्त में उसका मोबाइल काम करना बंद कर देगा.अगर आप का मोबाइल आप के आधार से लिंक नहीं हुवा है तो जल्द से जल्द लिंक करा लें.
How To Hindi

Link Aadhar Card Mobile Number

दूरसंचार विभाग, ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) के आदेश के अनुसार सारी Telecommunications companies आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक कर रही हैं.Airtel, Idea, Vodafone और BSNL जैसी देश की तमाम दूरसंचार कंपनियां अपने ग्राहकों को लगातार सन्देश भेज के बता रहीं है की आप अपना मोबाइल आधार के साथ लिंक करा लें(link aadhaar number to sim card).हालाँकि किसी भी Telecom Operators या Goverment के तरफ से ये नहीं बताया गया है की मोबाइल नंबर को लिंक करने की आखरी तारीख क्या है या किस तारीख के बाद users के sim card deativate कर दिया जायेगा.अगर आप के मोबाइल पर भी लिंक करने का सन्देश आ रहा है तो आप इसको इग्नोर मत करें.





Mobile Number को Aadhaar Card से लिंक कराने का लाभ

अपने देश में करोड़ो की संख्या में Fake sim card इस्तेमाल हो रहे हैं. अपने देश में सिम कार्ड इशु करने का कोई सख्त कानून नहीं है या उसका पालन नहीं होता है. ऐसे बहुत सारे सिम बेचने वाले दुकानदार हैं जो कुछ पैसों के लालच में बिना किसी Document के फर्जी नाम से लोगों को सिम कार्ड बेच देते हैं.


ऐसे Fake sim card जब किसी आसामाजिक तत्व के हाथों में लग जाता है तो वो उसका गलत इस्तेमाल करने लगता है और देश की पुलिश उसको पकड़ भी नहीं सकती है क्यों की उसके द्वारा इस्तेमाल किया गया Fake sim card होता है यानी किसी और आदमी के नाम और पते पर इशु किया गया सिम कार्ड होता है.


मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका-Link Aadhar Card Mobile Number

आप जिस Telecom Opreator का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं उसके नजदीकी ऑफिस में अपना आधार कार्ड ले के जाएँ. वहां बैठे कर्मचारी को बताए की आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना चाहते हैं.कर्मचारी आप से आप का आधार कार्ड लेगा और उसके डिटेल को अपने कंप्यूटर में ऐड करेगा उसके बाद आप के मोबाइल पर OTP (One Time Password ) आएगा जिसे आप कर्मचारी को बताना होगा उसके बाद आप के उँगलियों के निशान का (Fingerprint Scan) verification होगा.इसके बाद आप के मोबाइल पर अगले २४ घंटे के अन्दर एक Verification का मैसेज आएगा जिसका उत्तर आप को मेसेज के द्वारा ‘YES’ लिख के देना होगा.इसके बाद आप का मोबाइल नंबर आप के आधार नंबर से लिंक हो जायेगा.

Mobile Number को Aadhaar से लिंक करने का एक दूसरा तरीका




आप जिस कम्पनी का sim card इस्तेमाल करते हैं उसका ऑफिस आप के घर से बहुत दूर है या किसी और कारण वश आप कम्पनी के ऑफिस नहीं जा सकते हैं तो एक और ट्रिक है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक करा सकते हैं.


बिना कम्पनी के ऑफिस में गए अपने नंबर को आधार से लिंक करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर को किसी दुसरे कम्पनी में पोर्ट कर लें.पोर्ट करने के लिए आप को किसी कम्पनी के ऑफिस में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी आप अपने मुहल्ले के दूकान से अपने मोबाइल को पोर्ट करा सकते हैं.Port कराने के लिए आप को अपना आधार नंबर देना होगा,इसतरह आप का मोबाइल आप के आधार नंबर से जुड़ जायेगा.हालाँकि इस प्रक्रिया में आप का मोबाइल कम्पनी बदल जायेगा.इस प्रक्रिया को तब अपनाना चाहिए जब आप अपने मौजूदा ऑपरेटर के सेवा से संतुष्ट नहीं है.


तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की "आधार कार्ड को सिम से कैसे लिंक करे और How To Link Aadhaar Card With Mobile Number Online.अगर आप के मन में Link Aadhar Card Mobile Number से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी के लिए HINDI ME ब्लॉग को सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (03-09-2017) को "वक़्त के साथ दौड़ता..वक़्त" (चर्चा अंक 2716) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. interesting topic and very useful information thanks for the sharing

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();