जियोनी का नया मोबाइल "Gionee M7 Power" लॉन्च हो गया - 6gb ram के साथ शानदार मोबाइल - Hindime

जियोनी का नया मोबाइल "Gionee M7 Power" लॉन्च हो गया - 6gb ram के साथ शानदार मोबाइल

Share:



जियोनी ने कल यानी 28 सितंबर को बैंकॉक में एक इवेंट के दौरान अपना बहुप्रतीक्षित मोबाइल फ़ोन "Gionee M7 Power" लॉन्च कर दिया. जिओनी के इस new smartphone में बहुत सारे नए फ़ीचर होंगें.Gionee‬ ने कुछ हफ्ते पहले चीन की Social Networking Site वीबो पर इस new mobile का टीजर ज़ारी किया था जिसके बाद इसके प्रसंसकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार था. इस मोबाइल के नाम से ही ये बात जाहिर हो रहा है की इस मोबाइल फ़ोन की बैटरी काफी पावर फुल होगी.
Gionee‬, ‪HTC One‬, ‪Android‬, ‪India‬‬
Google का नया Payment App “Tez (तेज)” लॉन्च हो गया


Gionee M7 के Specification

ऑपरेटिंग सिस्टम - इस मोबाइल में एंड्राइड का सबसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम, Android 7.1.1 Nougat दिया गया है.

स्क्रीन - Gionee के इस new smartphone में 6.1-इंच का Full hd amoled display दिया गया है. इस फ़ोन के स्क्रीन का Resolution 2160×1080 पिक्सल है.

प्रोसेसर - इस मोबाइल में हीलियो पी30 Octa Core 2.3 GHz, Cortex-A53 दिया गया है.

मैमोरी - 6जीबी रैम और 64GB internal memory के साथ इस फ़ोन की स्पीड सुपर फ़ास्ट होगी.

कैमरा - जियोनी M7 में Dual rear camera दिया गया है. जिसमें एक 16 Megapixel का है, जबकि दूसरा 8 Megapixel का है.Video calling और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का Front camera भी दिया गया है.

बैटरी - इस फ़ोन में Non removable Li-Po 4000 mAh की बैटरी दी गई है जिसके वजह से इस फ़ोन का बैटरी बैकअप अच्छा है.

कनेक्टिविटी - इस मोबाइल में डुAll SIM support, Bluetooth, Wi-Fi, 3.5mm audio jack and USB type C port दिए गए हैं.इनके आलावा फोन में Fingerprint sensor दिया गया है.
क़ीमत - जियोनी के इस नए धमाकेदार मोबाइल की कीमत इंडिया में लगभग 27,563 रुपए है.



MOBILE SCREEN को कंप्यूटर पर कैसे देखें-HINDIME
मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने का तरीका- HINDIME
मोबाइल को FACTORY DATA RESET या HARD RESET कैसे करते हैं- HINDIME



इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है. इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए मेरे ब्लॉग "HINDIME.CO" को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

New Gionee M7, Gionee M7 price in India, Gionee M7 specs and features,Gionee‬, ‪HTC One‬, ‪Pixel‬, ‪India‬, ‪Android‬‬.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();