मोबाइल द्वारा ऑनलाइन कमाई कैसे करें- online paise kaise kamaye hindime - Hindime

मोबाइल द्वारा ऑनलाइन कमाई कैसे करें- online paise kaise kamaye hindime

Share:
आज कल लगभग सबके पास laptop,pc या smartphone है और जिनके पास इन तीनो में से कोई एक या दो है तो वो इंसान ऑनलाइन पैसे कमाने की ज़रूर सोचता है. अगर आप के पास भी कंप्यूटर है तो आप भी घर बैठे ऑनलाइन हजारों रुपया कमा सकते हैं.

twitter और facebook से घर बैठे कमाई करें

Online Earnings कैसे करें

घर बैठे internet द्वारा Online Earnings के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज हम बात करेंगे कैप्चा की. Captcha के द्वारा भी घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से पैसे कमायें जा सकते हैं. आज के वक़्त में बहुत सारे internet users अपने pc या मोबाइल के द्वारा कैप्चा की मदद से पैसे कमा रहें हैं. आप सब लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं की बिना मेहनत के पैसे नहीं कमायें जा सकते हैं. कैप्चा से ऑनलाइन कमाई करने के लिए भी मेहनत करनी पड़ेगी.Captcha में आप जितनी जल्दी टाइपिंग करोगे उतने ज्यादा कैप्चा से पैसे कमा सकते हो.

Captcha क्या है ?

कैप्चा एक प्रोग्राम होता हैं.Captcha website की सिक्यूरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वेबसाइट पर आने वाला या अकाउंट बनाने वाला यूजर इंसान है या कोई Machine or software इस बात की जाँच कैप्चा द्वारा किया जाता है.कैप्चा को टेक्निकल लैंग्वेज में Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers and Humans Apart (CAPTCHA) कहा जाता हैं.जब आप ईमेल अकाउंट या कोई Online registration करते हैं, तब सबसे निचे एक बॉक्स में कुछ टेढ़े-मेढ़े अक्षर आपको पहचान के ठीक वैसे ही लिखने होते हैं. यही CAPTCHA कहलाता है.
कैसे चेक करें कि आपका मोबाइल Original है या Duplicate


Captcha से पैसे कैसे कमायें

सबसे पहले आप को एक ऐसा वेबसाइट खोजना पड़ेगा जो captcha सोल्व करने के पैसे देती हो. जब आप के काम की वेबसाइट मिल जाये तो उसमे आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लें और captcha कैसे सोल्व करना है उसके बारे में वेबसाइट पर दी गई जानकारी को पढ़ और समझ लें क्योकि कई वेबसाइट Captcha गलत सोल्व करने पर पैसे काट लेते हैं. अगर कैप्चा हल करते वक़्त आपको कोई Captcha समझ में नहीं आये तो स्टॉप पर क्लिक करके फिर से स्टार्ट कर सकते है.कैप्चा सोल्व करने के आलावा आप अपने दोस्तों को इन्वाईट करके भी Captcha Site द्वारा पैसे कमा सकते है.
सावधान: ये third party apps आप के मोबाइल को बर्बाद कर देंगें

Captcha से पैसे देने वाली कुछ वेबसाइट

Captcha2Cash
Mturk
MicroWorkers
Megatypers
Protypers
Kibup
KolotiBablo
TypeThat
Lookandearn
QLinkGroup
CaptchaTypers
ShortTask
2Captcha

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();