pdf file को word file में बदलने का तरीका - hindime - Hindime

pdf file को word file में बदलने का तरीका - hindime

Share:



दोस्तों कई बार आप के पास कोई फाइल pdf के रूप में मौजूद होती है लेकिन आप को वो word फाइल के रूप में चाहिए होती है, ऐसी परेशानी लगभग हर कंप्यूटर यूजर के सामने आते रहती है. किसी भी pdf file को word file या दुसरे Format में बदलने के लिए internet world में बहुत सारे सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जिनको यूजर डाउनलोड और इनस्टॉल कर के इस्तेमाल कर सकते हैं.
मोबाइल और कंप्यूटर के PAID SOFTWARE फ्री में डाउनलोड करें
अगर आप अपने कंप्यूटर में काम कर रहे हैं तो आप को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी क्योकि आप अपने ज़रूरत के हर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर के रखते हैं. लेकिन अगर आप किसी दुसरे के कंप्यूटर पर कभी काम करें तो उसमे आप को आप के ज़रूरत के सॉफ्टवेयर मिलेंगे इसकी उम्मीद बहुत कम है. इसलिए कुछ चीजों को ऑनलाइन करने की आदत भी होनी चाहिए. दोस्तों आज हम ऑनलाइन कन्वर्टर की बात करेंगे.

pdf file को word file में ऑनलाइन बदलें

किसी भी pdf फाइल को आप ऑनलाइन doc file में बदल सकते हैं. इसके लिए आप को सबसे पहले एक ऐसे वेबसाइट को open करना पड़ेगा जिसके द्वारा आप फाइल के फोर्मेट को बदल सकते हैं. आप चाहें तो गूगल की मदद से ऐसे वेबसाइट को खोज सकते हैं. वैसे आज इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा जिसके द्वारा आप अपने pdf file के फोर्मेट को doc file में बदल सकते हैं.



USER MANUAL न हो तो यहाँ से प्रिंट आउट निकाल लें

pdf file को word file में बदलें

सबसे पहले आप इस लिंक को क्लिक कर के अपने ब्राउसर में open करें. ये वो वेबसाइट है जिसके मदद से आप अपने pdf को word में online बदल सकते हैं. जब वेबसाइट open हो जाये तो आप अपने pdf file को अपलोड करें. कंप्यूटर से pdf फाइल लेने के लिए load from disc को क्लिक करें. अगर आप किसी वेबसाइट से पीडीऍफ़ फाइल लेना चाहते हैं तो load from web को क्लिक करें. कंप्यूटर में सेव pdf file को आप ड्रैग एंड ड्राप के द्वारा भी अपलोड कर सकते हैं. फाइल अपलोड करने से पहले आप output फाइल का फोर्मेट ज़रूर सेट कर लें.
एक ऐसा EMAIL ADDRESS जो कुछ ही घंटों बाद अपने आप नष्ट हो जाता है
दूसरी वेबसाइट pdfonline.com है, आप इस वेबसाइट के द्वारा भी अपने pdf file को word file में बहुत आसानी से ऑनलाइन बदल सकते हैं.




best pdf to word converter,free pdf converter,pdf to word converter download,pdf to word converter app,pdf to word ocr,jpeg to word file converter online,pdf to word converter for mac,pdf to word free,pdf to docx,pdf to word converter free online,pdf to word google,pdf to word open source.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();