एंड्रॉयड मोबाइल के लिए Best QR Code and Barcode App - Hindime

एंड्रॉयड मोबाइल के लिए Best QR Code and Barcode App

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग पर आप का स्वागत है.कुछ साल पहले तक QR कोड्स और बारकोड्स को बहुत कम लोग जानते थे.लेकिन आज डिजिटल हो चुकी तकनीक के दौर में QR Code and Barcode एक आम शब्द हो गए हैं और इनको बच्चा-बच्चा जानता है.आज कल लगभग हर तरह के डिजिटल लेनदेन करते वक़्त इन QR Code and Barcode का इस्तेमाल होता है.


आप ने देखा होगा की Petrol Pumps, Hotels  Restaurants में भी बारकोड्स का इस्तेमाल पेमेंट के लिए होने लगा है.बार कोड को स्कैन कर के आप अपने स्मार्टफोन से पेमेंट कर सकते हैं.किसी भी बार कोड को एक qr code reader app के मदद से मोबाइल कैमरा के द्वारा स्कैन किया जाता है. internet की दुनिया में कई ऐसे एप्स उपलब्ध हैं जो QR कोड को स्कैन करने में मदद करते हैं.आज मै आप को ऐसे top qr code reader app के बारे में बताऊंगा.


BARCode क्या है ये कैसे काम करता है

Barcode image ब्लैक और वाइट की खड़ी लाइनों से मिलकर बना होता है.आप ने बहुत सारे प्रोडक्ट पर barcode image देखा होगा जिसको स्कैन कर के दूकानदार उसके दाम और बाकी जानकारी को देखता और बिल में जोड़ता है.बार कोड में प्रोडक्ट से Related information रहती है लेकिन इस barcode image की एक बड़ी परेशानी ये है की इसमें बहुत कम इनफार्मेशन स्टोर होती है.किसी भी बार कोड को पढने के लिए एक barcode reader नाम का मशीन या आप के मोबाइल में apps आता है जिनके मदद से बार कोड के जानकारी को देखा और पढ़ा जा सकता है.


QR Code क्या है ये कैसे काम करता है

बार कोड के बाद अविष्कार हुवा QR Code का.किसी प्रोडक्ट का Barcode अगर कट फट जाये तो आप उसमे दर्ज जानकारी को नहीं पढ़ सकते हैं.इस समस्या से निपटने के लिए QR Code का खोज हुवा.अगर किउ.आर कोड थोडा बहुत पुराना हो जाये या कट फट जाए तो भी इसमें दर्ज की गई जानकारी को पढ़ा जा सकता है. बार कोड के मुकाबले किउ.आर कोड में अधिक जानकारी को स्टोर किया जा सकता है.





QR Droid Code Scanner

इस QR Code Scanner की मदद से आप किसी प्रोडक्ट पर छपे किसी भी किउ.आर कोड को बहुत आसानी से स्कैन कर सकते है.यह एप आपको बारकोड स्कैन करने में भी मदद करता है. इसके अलावा, आप इस एप की मदद से अपना कस्टम किउ.आर कोड बना सकते हैं.डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

ShopSavvy Barcode QR Scanner

ये qr code reader android mobile users के बीच काफी पसंद किया जाता है क्योकि इस QR Code Scanner के मदद से आप न सिर्फ किउ.आर कोड को बल्कि बारकोड्स को भी आसानी से स्कैन कर सकते हैं.इस एप में और भी बहुत सारे फीचर्स हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपना बहुत सारा काम आसानी से पूरा कर सकते हैं.इस एप्प में Macy’s, Target, Best Buy, Walmart, Amazon, and Newegg समेत 40,000 से अधिक स्टोर मौजूद हैं.डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

ScanLife Barcode QR Reader

इस एप का काम भी QR code को स्कैन करना है.इसके इस्तेमाल से आप सेकेंडों में किसी भी QR कोड को स्कैन कर सकते हैं.इसके आलावा आप इस एप के द्वारा Price comparison कर सकते हैं.Amazon, Macy’s, Toys R Us, Best Buy, Walmart जैसे स्टोर की कीमतों में तुलना कर सकते हैं.डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.धन्यवाद





qr code reader apk,qr code reader online,qr code reader for android,qr code reader free,barcode png,barcode font,barcode image,barcode app,barcode application,barcode creator,barcode dc,barcode for jio sim,barcode generator,barcode generator excel,barcode inc,qr code reader app,qr code iphone,qr code generator google,qr code scanner,qr code maker,qr code meaning,best qr code reader, technology, post, tech news, hindi tech news apps technology hindi news.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();