व्हाट्सएप में blue tick को बंद करने का तरीका - Hindime

व्हाट्सएप में blue tick को बंद करने का तरीका

Share:




दोस्तों मेरे इस पोस्ट पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज हम बात करेंगे whatsapp की.दोस्तों आज के वक़्त में शायद ही कोई smartphone user होगा जो व्हाट्सएप का उपयोग नहीं करता हो.व्हाट्सएप में रीड रेसिप्ट्स और blue tick के बारे में लगभग सारे यूजर जानते हैं लेकिन बहुत कम यूजर को इस बात की जानकारी है की "वो चाहें तो रीड रेसिप्ट्स या ब्लू टिक को बंद कर सकते हैं.

दोस्तों मैंने अपने पिछले पोस्ट में व्हाट्सएप मेंरीड रेसिप्ट्स को डिसेबल कैसे करें?blue tickके बिना मैसेज पढ़ें के बारे में बताया था. अगर आप ने मेरा ये पोस्ट नहीं पढ़ा है तो पहले उसको पढ़ लें क्यों की ये पोस्ट उसका दूसरा पार्ट है.आज के पोस्ट में हम READ RECEIPTS को डिसेबल करने के दुसरे तरीके के बारे में बात करेंगे.

blue tick

Blue Tick के बिना मैसेज पढ़ें

व्हाट्सएप में जब कोई आप को मैसेज भेजता है और आप उसके मैसेज को read करते हैं तो भेजने वाला ब्लू टिक देख के इस बात को जान जाता है की उसके मैसेज को पढ़ लिया गया है. लेकिन ऐसे तरीके भी हैं जिनके इस्तेमाल से आप किसी के भेजे हुवे मैसेज को पढ़ लेंगे और उसको पता भी नहीं चलेगा.यानी आप के द्वारा मैसेज पढ़ लेने के नाद भी सामने वाले को ब्लू टिक के बजाये ब्लैक टिक ही नज़र आएगा.


इस ट्रिक के लिए आप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Unseen नाम का एक app डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा.इस ऐप के साथ आप सोशल मीडिया और कन्वर्सेशन में से अपनी प्राइवेसी वापस पा सकते हैं. इस एंड्राइड एप्लीकेशन की सबसे ख़ास बात ये है की आप अदृश्य मोड के द्वारा अपने दोस्तों के मैसेजेस को पढ़ सकते हैं.Unseen app Facebook, WhatsApp, Viber और Telegram जैसे सारे बड़े सोसल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को सपोर्ट करता है.


Unseen app को कैसे इस्तेमाल करें

इस app को मोबाइल में इंस्टाल करने के बाद आप बिना व्हाट्सएप खोले सभी मैसेजेस को पढ़ सकते हैं और आप के दोस्तों को पता भी नहीं चलेगा की आप ने उनका मैसेज पढ़ा है.टेक्‍स्‍ट मैसेजेस के अलावा आप इनकमिंग वीडियो या फोटो को भी अदृश्य मोड में देख सकते हैं.मैसेजिंग ऑप्‍शन के अलावा, इस एप्प में एक्‍सेस को आसान बनाने के लिए फ्लोटिंग बैलून का विकल्प दिया गया है.



फ्लोटिंग बैलून को एक्टिवेट करने के लिए ऐप की Settings पर जाएं और Open Dashdow Settings को ऑन कर दें.इस एप्प के द्वारा आप किसी के भेजे हुवे whatsapp मैसेज को पढ़ तो सकते हैं लेकिन उसका रिप्लाई नहीं दे सकते हैं.इस एप्लीकेशन का फ्री वर्सन आप गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं.फ्री वर्सन में बिच बिच में अक्सर पॉपअप एड्स नज़र आता है. अगर आप चाहें तो इसका एड फ्री वर्जन 69.9 9 रूपये में खरीद सकते हैं.

ADD WATERMARK TO A WORD DOCUMENT
घर बैठे अपने दोस्त के कंप्यूटर को कन्ट्रोल करें

WhatsApp,WhatsApp Android,Android,Blue Tick,smartphones, Tech Guide,Tips Tricks,Tech News,Hindi Tech News,blue tick whatsapp.





कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();